रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सोमवार को आपातकालीन सेवाओं के अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान बिना वजह घूमने वाले लोगों की बड़ी संख्या भी दिखाई दी. वहीं, कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस गंभीर नजर नहीं आया. लेकिन, दोपहर तक लोगों की भीड़ बढ़ती गई और सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए और बिना वजह घूमते नजर आए तो पुलिस-प्रशासन को सड़कों पर उतरना पड़ा.
शहर के चौराहों और मुख्य बाजारों में भी सोमवार को पुलिस जाब्ता लगाया गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बंद करवाने का विरोध भी किया. कपड़ा, इलेक्ट्रिक सैलून, रेडीमेड, हार्डवेयर और कॉस्मेटिक की दुकानों के मालिकों ने दुकानें खोलकर इसका विरोध किया. व्यापारियों से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई. लेकिन, पुलिस ने इनके प्रतिष्ठान बंद करवा दिए. पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों और अन्य लोगों के चालान भी काटे.
वहीं, ग्रामीण क्षत्रों में लॉकडाउन की अफवाह पर ग्रामीणों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी, जिससे पुलिस-प्रशासन को बाजारों में आना पड़ा. वहीं, रोक के बावजूद कई दुकानदार आधे शटर खोलकर सामना बिक्री करते नजर आए. इसी तरह दिन भर ये क्रम चलता रहा. गौरतलब है कि क्षेत्र में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी लोगों मे भय व्याप्त नहीं है. राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए लगी कतार में लोग सोशल डिस्टेंसिंह भूलकर लोग आपने नंबर का इंतजार कर रहे थे.