ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ में बिना मास्क लगाए नजर आए लोग तो सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन - कोरोना महामारी

चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सोमवार को आपातकालीन सेवाओं के अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. लेकिन, जब सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए ही बिना वजह घूमते नजर आए तो पुलिस-प्रशासन को सड़कों पर उतरना पड़ा. शहर के चौराहों और मुख्य बाजारों में भी सोमवार को पुलिस जाब्ता लगाया गया.

churu news, कोरोना गाइडलाइंस, रतनगढ़ में पुलिस-प्रशासन
रतनगढ़ में कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए पुलिस-प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:22 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सोमवार को आपातकालीन सेवाओं के अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान बिना वजह घूमने वाले लोगों की बड़ी संख्या भी दिखाई दी. वहीं, कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस गंभीर नजर नहीं आया. लेकिन, दोपहर तक लोगों की भीड़ बढ़ती गई और सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए और बिना वजह घूमते नजर आए तो पुलिस-प्रशासन को सड़कों पर उतरना पड़ा.

पढ़ें: राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

शहर के चौराहों और मुख्य बाजारों में भी सोमवार को पुलिस जाब्ता लगाया गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बंद करवाने का विरोध भी किया. कपड़ा, इलेक्ट्रिक सैलून, रेडीमेड, हार्डवेयर और कॉस्मेटिक की दुकानों के मालिकों ने दुकानें खोलकर इसका विरोध किया. व्यापारियों से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई. लेकिन, पुलिस ने इनके प्रतिष्ठान बंद करवा दिए. पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों और अन्य लोगों के चालान भी काटे.

churu news, कोरोना गाइडलाइंस, रतनगढ़ में पुलिस-प्रशासन
रतनगढ़ में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

पढ़ें: Jagate Raho : व्हाट्सएप पिंक का मैसेज ओपन किया तो पड़ सकता है महंगा, जाने क्या है हैकर्स की ये नई चाल

वहीं, ग्रामीण क्षत्रों में लॉकडाउन की अफवाह पर ग्रामीणों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी, जिससे पुलिस-प्रशासन को बाजारों में आना पड़ा. वहीं, रोक के बावजूद कई दुकानदार आधे शटर खोलकर सामना बिक्री करते नजर आए. इसी तरह दिन भर ये क्रम चलता रहा. गौरतलब है कि क्षेत्र में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी लोगों मे भय व्याप्त नहीं है. राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए लगी कतार में लोग सोशल डिस्टेंसिंह भूलकर लोग आपने नंबर का इंतजार कर रहे थे.

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सोमवार को आपातकालीन सेवाओं के अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान बिना वजह घूमने वाले लोगों की बड़ी संख्या भी दिखाई दी. वहीं, कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस गंभीर नजर नहीं आया. लेकिन, दोपहर तक लोगों की भीड़ बढ़ती गई और सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए और बिना वजह घूमते नजर आए तो पुलिस-प्रशासन को सड़कों पर उतरना पड़ा.

पढ़ें: राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

शहर के चौराहों और मुख्य बाजारों में भी सोमवार को पुलिस जाब्ता लगाया गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बंद करवाने का विरोध भी किया. कपड़ा, इलेक्ट्रिक सैलून, रेडीमेड, हार्डवेयर और कॉस्मेटिक की दुकानों के मालिकों ने दुकानें खोलकर इसका विरोध किया. व्यापारियों से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई. लेकिन, पुलिस ने इनके प्रतिष्ठान बंद करवा दिए. पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों और अन्य लोगों के चालान भी काटे.

churu news, कोरोना गाइडलाइंस, रतनगढ़ में पुलिस-प्रशासन
रतनगढ़ में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

पढ़ें: Jagate Raho : व्हाट्सएप पिंक का मैसेज ओपन किया तो पड़ सकता है महंगा, जाने क्या है हैकर्स की ये नई चाल

वहीं, ग्रामीण क्षत्रों में लॉकडाउन की अफवाह पर ग्रामीणों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी, जिससे पुलिस-प्रशासन को बाजारों में आना पड़ा. वहीं, रोक के बावजूद कई दुकानदार आधे शटर खोलकर सामना बिक्री करते नजर आए. इसी तरह दिन भर ये क्रम चलता रहा. गौरतलब है कि क्षेत्र में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी लोगों मे भय व्याप्त नहीं है. राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए लगी कतार में लोग सोशल डिस्टेंसिंह भूलकर लोग आपने नंबर का इंतजार कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.