चूरू. एक तरफ जहां कोरोना के संभावित खतरे की पूरे देश में दहशत फैली है, जिसके चलते पूरा देश लॉक डाउन है. लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गयी है. जिला प्रसाशन और सरकार WHO द्वारा घोषित की गई कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है और वह हर सम्भव प्रयास कर रही है.
इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके, इसे रोका जा सके. लेकिन सरकार और प्रसाशन की इस सख्ती को भी ताक पर रख कई लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. समझाइश और हिदायत से भी जब यह बेवजह सड़कों पर घूम रहे ये लोग नहीं माने तो पुलिस ने इनसे हाथ जोड़ घरों में रहने की विनती की.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चूरू में राज्य सरकार के निर्देशों को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त, जिलाध्यक्ष ने बैठक कर दिए निर्देश
लेकिन जब इसके बावजूद भी ऐसे लोग नहीं माने तो चूरू पुलिस ने इन लोगों के हाथों में ऐसा पोस्टर थमा दिया, जिसकी शायद शर्मिंदगी से ये लोग अब घरों से नही निकलेंगे और जो और कई बेवजह घूम रहे हैं. उन तक यह मैसेज चला जायेगा. इन लोगों के हाथों में पुलिस द्वारा थमाए गए पोस्टर में लिखा था मैं समाज का दुश्मन हूं और बेवजह सड़कों पर घूम रहा हूं. सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि धारा 144 के तहत सरकार और जिला प्रसाशन की सख्त हिदायत है कि बेवजह सड़कों पर घूम रहे इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.