ETV Bharat / state

चूरू: डायन और बदचलन बताकर विवाहिता का ससुराल पक्ष ने जीना किया दूभर..पुलिस पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप - People in laws Stopped Food Water

चूरू में एक महिला को डायन और बदचलन बताकर ससुराल पक्ष ने उसका जीना दूभर कर रखा है. ससुराल के लोग किसी और को महिला और उसकी बेटी की मदद भी नहीं करने देते. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

Churu News,  People in laws Stopped Food Water
विवाहिता का ससुराल पक्ष ने हुक्का-पानी किया बंद
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 10:30 PM IST

चूरू. रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन और बदचलन बताकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने रतनगढ़ बाजार में उसके कपड़े उतार दिए. अगर कोई उसकी मदद के लिए आगे भी आता है तो परिवार और गांव के लोग मदद करने वालों को धमकी देकर उसकी मदद को बंद करवा देते हैं.

विवाहिता का ससुराल पक्ष ने हुक्का-पानी किया बंद

पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से मदद की गुहार लगाई है. चूरू के महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की काउंसलर ने बताया कि पूरा मामला रतनगढ़ थाना अंतर्गत एक गांव का है. पीड़ित महिला की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जब विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया तो वह नहीं आए.

पढ़ें- दोस्त को जिंदा जलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार..पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों के ऊंचे रसूख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने बताया कि एक बार पुलिस ने अपनी उपस्थिति में उसे घर में दाखिल करवाया, लेकिन जिस घर के हिस्से में वह रह रही है वहां उसके पास कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि उसके पास खाने और पीने के लिए कुछ भी नहीं है, साथ ही महिला के पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है. वहीं, महिला जिस कमरे में रह रही है वहां बिजली भी नहीं है. उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी भी आकर उसके घर में पत्थर बरसाने शुरू कर देते हैं.

चूरू. रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन और बदचलन बताकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने रतनगढ़ बाजार में उसके कपड़े उतार दिए. अगर कोई उसकी मदद के लिए आगे भी आता है तो परिवार और गांव के लोग मदद करने वालों को धमकी देकर उसकी मदद को बंद करवा देते हैं.

विवाहिता का ससुराल पक्ष ने हुक्का-पानी किया बंद

पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से मदद की गुहार लगाई है. चूरू के महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की काउंसलर ने बताया कि पूरा मामला रतनगढ़ थाना अंतर्गत एक गांव का है. पीड़ित महिला की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जब विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया तो वह नहीं आए.

पढ़ें- दोस्त को जिंदा जलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार..पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों के ऊंचे रसूख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने बताया कि एक बार पुलिस ने अपनी उपस्थिति में उसे घर में दाखिल करवाया, लेकिन जिस घर के हिस्से में वह रह रही है वहां उसके पास कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि उसके पास खाने और पीने के लिए कुछ भी नहीं है, साथ ही महिला के पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है. वहीं, महिला जिस कमरे में रह रही है वहां बिजली भी नहीं है. उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी भी आकर उसके घर में पत्थर बरसाने शुरू कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.