चूरू. प्रदेश में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. ग्रामीणों ने एक कांस्टेबल को रस्सी से बांध कर जमकर पीटा. आरोप है कि कांस्टेबल नशे में धुत होकर रात में गलत नियत से घर मे घुस गया था. आरोपी कानूता पुलिस चौकी में तैनात है. कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चूरू एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कांस्टेबल रतनलाल को सस्पेंड कर दिया है.
पढे़ं: सिलेंडर विस्फोट: पति-पत्नी और मां की एक साथ उठी अर्थी, नम हुईं हर किसी की आंखें
ईटीवी भारत ने सांडवा थाना अधिकारी सुरेंद्र बारूपाल से इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि हमें किसी कांस्टेबल से पिटाई की सूचना मिली थी. हम मौके पहुंचे तब तक घायल कांस्टेबल को कानूता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जा चुका था. मारपीट करने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि कांस्टेबल गलत नियत से रात के समय घर मे घुसा था. जबकि कांस्टेबल ने हमें बताया कि उसके पास गांव से फोन आया था कि झगड़ा हो रहा. इसलिए वह गांव में गया था. बरहाल अभी तक सांडवा थाने में किसी भी पक्ष ने इस सम्बंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.
पुलिस पर उठ रहे सवाल
क्या कांस्टेबल नशे में धुत था इसका जवाब ना तो चूरू एसपी के पास है और ना ही सांडवा थानाधिकारी के पास. सवाल उठ रहा है कि अगर कांस्टेबल नशे में धुत था तो पुलिस ने अभी तक उसका मेडिकल क्यों नहीं करवाया. अगर कांस्टेबल नशे में धुत नहीं था और उसकी कोई गलती नहीं थी तो उसे सस्पेंड क्यों किया गया. मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया.