ETV Bharat / state

चूरूः चयनित लोगों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, कलेक्टर से लगाई गुहार - कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

चूरू में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित अनुसूचित जाति के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही ज्ञापन देकर गरीब और पिछड़े व्यक्तियों को लाभान्वित करने की मांग भी की है.

लोगों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ, People getting benefit of housing scheme
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:45 PM IST

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील के दुमकी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन देकर गरीब और पिछड़े व्यक्तियों को लाभान्वित करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सहायक के द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सरकारी कर्मचारियों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि गांव के गरीब और पिछड़े अनुसूचित जनजाति के लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि योजना का लाभ देने वाले अधिकारी उनसे योजना को पास करवाने की एवज में घूस की मांग की है और घूस नहीं देने पर योजना से वंचित रखा जा रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच और अन्य अधिकारी जातिगत भेदभाव के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित रख रहे है. राजनीतिक द्वेषता और चयनित सदस्यों द्वारा ग्राम सहायक, ग्राम सेवक और विकास अधिकारी की सांठगांठ से योजना में चयनित सदस्यों को स्वीकृति राशि में से 20 प्रतिशत रिश्वत ना देने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां

प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित अनुसूचित जाति के लोगों को वंचित किए जाने और राज्य सरकार और केंद्र सरकार में नियुक्त कर्मचारियों को असंवैधानिक तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुचित लाभ दिया गया है, जबकि वास्तविक गरीबी रेखा से नीचे चयनित जो लोग हैं, उन्हें यह लाभ अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों को तुरंत हटाने की मांग करते हुए मामले में वंचित लोगों को तुरंत लाभ देने की मांग की है.

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील के दुमकी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन देकर गरीब और पिछड़े व्यक्तियों को लाभान्वित करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम सहायक के द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सरकारी कर्मचारियों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि गांव के गरीब और पिछड़े अनुसूचित जनजाति के लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि योजना का लाभ देने वाले अधिकारी उनसे योजना को पास करवाने की एवज में घूस की मांग की है और घूस नहीं देने पर योजना से वंचित रखा जा रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच और अन्य अधिकारी जातिगत भेदभाव के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित रख रहे है. राजनीतिक द्वेषता और चयनित सदस्यों द्वारा ग्राम सहायक, ग्राम सेवक और विकास अधिकारी की सांठगांठ से योजना में चयनित सदस्यों को स्वीकृति राशि में से 20 प्रतिशत रिश्वत ना देने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां

प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित अनुसूचित जाति के लोगों को वंचित किए जाने और राज्य सरकार और केंद्र सरकार में नियुक्त कर्मचारियों को असंवैधानिक तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुचित लाभ दिया गया है, जबकि वास्तविक गरीबी रेखा से नीचे चयनित जो लोग हैं, उन्हें यह लाभ अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों को तुरंत हटाने की मांग करते हुए मामले में वंचित लोगों को तुरंत लाभ देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.