चूरू. जिले में यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें कुल मिलाकर 35 हजार 900 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच अब तक 65 लाख 95 हजार का जुर्माना वसूला है.
बड़ी बात ये कि इस दौरान 683 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए जा चुके हैं. मामले में ट्रैफिक इंचार्ज राय सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 6 हजार 611 के खिलाफ गति सीमा के उल्लंघन के प्रकरणों में कार्रवाई कर वसूला गया है.
पढ़ें: पुष्कर मेले ने बनाया रिकॉर्ड, 2000 महिलाओं का घूमर नृत्य इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
वहीं, हेलमेट नहीं लगाने वाले 13 हजार 81 लोगों से 14 लाख 3 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया है. सीट बेल्ट नहीं बांधने वाले 13 हजार 459 लोगों से 14 लाख 19 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया है और सड़कों पर ओवर लोड गाड़ियां दौड़ने वाले 796 लोगों के खिलाफ 1 लाख 28 हजार 850 रुपए वसूला है. मामले में यातायात प्रभारी राय सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस का अभियान जिले में निरन्तर जारी रहेगा. यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा.