ETV Bharat / state

कांग्रेस की पायल सैनी बनीं चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:20 PM IST

चूरू नगर परिषद सभापति के चुनाव में कांग्रेस की पायल सैनी ने बीजेपी की निर्मला सैनी पर 24 मतों से जीत दर्ज की है. 60 पार्षदों वाली चूरू नगर परिषद में पायल को 42 मत मिले, वहीं निर्मला को सिर्फ 18 वोट ही मिले. पायल सैनी ने चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति होने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

Churu Municipal Council Election, चूरू सभापति पायल सैनी
कांग्रेस की पायल सैनी बनीं चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति

चूरू. चूरू नगर परिषद की नई सभापति कांग्रेस की पायल सैनी चुनी गई हैं. उन्होंने सभापति के चुनाव में भाजपा की निर्मला सैनी को हराकर सभापति की कुर्सी हासिल की है. पायल सैनी ने सीकर की नगर परिषद की पहली महिला सभापति होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

कांग्रेस की पायल सैनी बनीं चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति

साथ ही चूरू नगर परिषद के इतिहास में पायल ओबीसी वर्ग की पहली निकाय प्रमुख बनी हैं. इससे पहले कोई भी ओबीसी वर्ग की महिला चूरू नगर परिषद की सभापति या नगर पालिका की अध्यक्ष नहीं रही. कांग्रेस की पायल ने बीजेपी की निर्मला सैनी को सीधी टक्कर में हराया. चुनाव में कांग्रेस की पायल को 42 और बीजेपी की निर्मला को 18 वोट मिले. बता दें कि नगर परिषद के 60 पार्षदों में से पायल ने 24 वोटों से जीत दर्ज की है.

भाजपा के पार्षदों ने तो बाद में कांग्रेस के पार्षदों ने किया मतदान

सभापति चुनाव के लिए मतदान करने के लिए नगर परिषद में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहले भाजपा के पार्षद पहुंचे तो उनके ठीक 10 मिनट बाद ही कांग्रेस के पार्षद भी पहुंच गए. कांग्रेस के पार्षद जहां एक बस में सवार होकर आए और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया थे.

पढ़ें- बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

जबकि बीजेपी के पार्षद चार अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर आए. भाजपा के पार्षदों से पहले ही नगर परिषद के सामने भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला पहुंच गए थे.

कांग्रेस के साथ छह तो भाजपा के साथ एक निर्दलीय

सभापति चुनाव में कांग्रेस को जहां 42 मत मिले. वहीं बीजेपी को 18 मत ही मिले. चूरू नगर परिषद में भाजपा ने 17 सीटें जीती हैं तो कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी. सात निर्दलीय पार्षद चुने गए थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा को एक निर्दलीय ने वोट दिया है और कांग्रेस को छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने वोट दिए.

कांग्रेस की रजिया गहलोत बनी सादुलपुर नगर पालिका की नई चेयरमैन

सादुलपुर नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रजिया गहलोत ने 4 मतों से जीत दर्ज की. 40 वार्डों वाली नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस की रजिया को 22 और भाजपा प्रत्याशी लता बेरासरिया को 18 मत मिले. दोपहर 1:30 बजे परिणाम जारी हुए. जिसमें कांग्रेस की रजिया विजयी घोषित हुईं.

कांग्रेस की रजिया गहलोत बनीं सादुलपुर नगर पालिका की नई चेयरमैन

पुलिस रही चाकचौबंद

नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पुलिस चाक चौबंद थी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. नगर पालिका जाने वाले रास्तों को पुलिस बे बंद कर दिया गया था. वहीं परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.

पढ़ें- अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस की तरफ से चुने गए 'छोटे सरकार'​​​​​​​

नगर पालिका में अध्यक्ष पद चुनाव जीतने के बाद रजिया बानो के साथ कांग्रेस नेत्री दामिनी स्वामी रजिया को बाहर लेकर आई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम शहर के विकास के लिए काम करेंगे, ड्रेनेज योजना को लाएंगे तथा शहर में साफ सफाई, बिजली व सड़कों का काम करेंगे.

चूरू. चूरू नगर परिषद की नई सभापति कांग्रेस की पायल सैनी चुनी गई हैं. उन्होंने सभापति के चुनाव में भाजपा की निर्मला सैनी को हराकर सभापति की कुर्सी हासिल की है. पायल सैनी ने सीकर की नगर परिषद की पहली महिला सभापति होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

कांग्रेस की पायल सैनी बनीं चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति

साथ ही चूरू नगर परिषद के इतिहास में पायल ओबीसी वर्ग की पहली निकाय प्रमुख बनी हैं. इससे पहले कोई भी ओबीसी वर्ग की महिला चूरू नगर परिषद की सभापति या नगर पालिका की अध्यक्ष नहीं रही. कांग्रेस की पायल ने बीजेपी की निर्मला सैनी को सीधी टक्कर में हराया. चुनाव में कांग्रेस की पायल को 42 और बीजेपी की निर्मला को 18 वोट मिले. बता दें कि नगर परिषद के 60 पार्षदों में से पायल ने 24 वोटों से जीत दर्ज की है.

भाजपा के पार्षदों ने तो बाद में कांग्रेस के पार्षदों ने किया मतदान

सभापति चुनाव के लिए मतदान करने के लिए नगर परिषद में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहले भाजपा के पार्षद पहुंचे तो उनके ठीक 10 मिनट बाद ही कांग्रेस के पार्षद भी पहुंच गए. कांग्रेस के पार्षद जहां एक बस में सवार होकर आए और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया थे.

पढ़ें- बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

जबकि बीजेपी के पार्षद चार अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर आए. भाजपा के पार्षदों से पहले ही नगर परिषद के सामने भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला पहुंच गए थे.

कांग्रेस के साथ छह तो भाजपा के साथ एक निर्दलीय

सभापति चुनाव में कांग्रेस को जहां 42 मत मिले. वहीं बीजेपी को 18 मत ही मिले. चूरू नगर परिषद में भाजपा ने 17 सीटें जीती हैं तो कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी. सात निर्दलीय पार्षद चुने गए थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा को एक निर्दलीय ने वोट दिया है और कांग्रेस को छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने वोट दिए.

कांग्रेस की रजिया गहलोत बनी सादुलपुर नगर पालिका की नई चेयरमैन

सादुलपुर नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रजिया गहलोत ने 4 मतों से जीत दर्ज की. 40 वार्डों वाली नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस की रजिया को 22 और भाजपा प्रत्याशी लता बेरासरिया को 18 मत मिले. दोपहर 1:30 बजे परिणाम जारी हुए. जिसमें कांग्रेस की रजिया विजयी घोषित हुईं.

कांग्रेस की रजिया गहलोत बनीं सादुलपुर नगर पालिका की नई चेयरमैन

पुलिस रही चाकचौबंद

नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पुलिस चाक चौबंद थी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. नगर पालिका जाने वाले रास्तों को पुलिस बे बंद कर दिया गया था. वहीं परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.

पढ़ें- अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस की तरफ से चुने गए 'छोटे सरकार'​​​​​​​

नगर पालिका में अध्यक्ष पद चुनाव जीतने के बाद रजिया बानो के साथ कांग्रेस नेत्री दामिनी स्वामी रजिया को बाहर लेकर आई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम शहर के विकास के लिए काम करेंगे, ड्रेनेज योजना को लाएंगे तथा शहर में साफ सफाई, बिजली व सड़कों का काम करेंगे.

Intro:चूरू। पायल सैनी को चूरू नगर परिषद की नई सभापति चुन लिया गया है। कांग्रेस की पायल सैनी ने भाजपा की निर्मला सैनी को हराकर सभापति की कुर्सी हासिल की है। सभापति का चुनाव जीतने के साथ ही पायल ने चूरू नगर परिषद की पहली महिला सभापति होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इतना ही नहीं चूरू नगर निकाय के इतिहास में पायल ओबीसी महिला वर्ग से पहली निकाय प्रमुख बनी है। इससे पहले कोई भी ओबीसी वर्ग की महिला चूरू नगर परिषद की सभापति या नगरपालिका की अध्यक्ष नहीं रही। कांग्रेस की पायल ने बीजेपी की निर्मला सैनी को सीधी टक्कर में हराया है।
यहां तीसरा प्रत्याशी मैदान में नहीं था। पायल को 42 तो निर्मला को 18 वोट मिले। बतादे की चूरू नगर परिषद में 60 पार्षद चुने गए है। कुल वोट में से पायल को निर्मला 24 वोट ज्यादा मिले।


Body:- पहले भाजपा के पार्षदों ने तो बाद में कांग्रेस के पार्षदों ने किया मतदान
सभापति चुनाव के लिए मतदान करने के लिए नगर परिषद में बनाये गए मतदान केंद्र पर पहले भाजपा के पार्षद पहुंचे तो उनके ठीक 10 मिनट बाद ही कांग्रेस के पार्षद भी पहुंच गए। कांग्रेस के पार्षद जहां एक बस में सवार होकर आए और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया थे।
जबकि बीजेपी के पार्षद चार अलग- अलग गाड़ियों में सवार होकर आए। भाजपा के पार्षदों से पहले ही नगर परिषद के सामने भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला पहुंच गए थे।


Conclusion:- कांग्रेस के साथ छह तो भाजपा के साथ एक निर्दलीय
सभापति चुनाव में कांग्रेस को जहां 42 मत मिले तो बीजेपी को 18 मत। यहां पर भाजपा ने 17 सीटें जीती हैं तो कांग्रेस ने 36 सीट। सात निर्दलीय पार्षद चुने गए थे।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा को जहां एक निर्दलीय ने वोट दिया है तो वहीं कांग्रेस के साथ छह निर्दलीय रहे। निर्दलीय प्रत्याशी असलम डायर भाजपा के पार्षदों के साथ ही मतदान करने पहुंचे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.