सरदारशहर (चूरू). पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के अंतर्गत चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र के पंच और सरपंच पदों के लिए जारी लोक सूचना के बाद 20 जनवरी को ग्राम पंचायतों में नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे.
नामांकन कार्य के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद सामग्री लेकर 126 अधिकारी सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों के लिए रवाना हुए.
पढ़ेंः चूरू: हाइवे की सुरक्षा को लेकर सांसद राहुल कस्वां का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
20 जनवरी को नामांकन के बाद 21 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य इन रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से किया जाएगा. 29 जनवरी को ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पदों के लिए मतदान होगा.