ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: यहां मां और बेटे ने एक दूसरे के खिलाफ ठोकी ताल, 63 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान - सरदारशहर पंचायत समिति

सरदारशहर पंचायत समिति में आधी से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सीधा और त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं हरियासर, धड़सेतान और खेजड़ा दिखनादा में आठ प्रत्याशी मैदान में है. वहीं बरजांगसर में मां और बेटा आमने-सामने चुनाव लड़ रहे है.

Panchayat elections in Sardarshahar, सरदारशहर पंचायत समिति
बुधवार को सरदारशहर में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:50 PM IST

चूरू. सरदारशहर पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में कल 29 जनवरी को मतदान होंगे. इन 63 ग्राम पंचायतों में कुल 232 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में है. रौचक यह है कि यहां कुल 232 केंडिडेट में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सरपंच बनने के लिए मैदान में है. कुल 131 महिला प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए मुकाबले में है तो पुरुष 101 है.

बुधवार को सरदारशहर में पंचायत चुनाव

महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के पीछे बड़ा कारण है सामान्य ग्राम पंचायतों में भी महिलाएं मैदान में हैं. सरदारशहर पंचायत समिति में आधी से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सीधा और त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं हरियासर धड़सेतान और खेजड़ा दिखनादा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. बरजांगसर में मां-बेटा आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.

ग्राम पंचायत बरजांगसर में काफी दिलचस्प मुकाबला है. पंचायत में मां और बेटा आमने-सामने हैं. हालांकि यहां मां और बेटे के साथ ही एक अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं. ऐसे में इस पंचायत में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है, लेकिन चर्चा मां और बेटे के चुनाव की है. यहां मां चंदावली और बेटा देवकरण मैदान में हैं.

पढ़ें- जयपुर में आज राहुल की युवा आक्रोश रैली, कई मुद्दों पर भरेंगे हुंकार

16 पंचायत जहां है सीधा मुकाबला...

सरदारशहर में 16 पंचायत ऐसी है जहां पर सीधा मुकाबला है. यानि कि यहां पर दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. बोघरा, भोजरासर, बंधनाऊ दिखनादा, भोजूसर उपाधियांन, बीकमसरा, दुलरासर, घड़सीसर, जैतासर, जैत सिसर, नेनासर, सुमेरिया, पातलिसर बड़ा, फोगा भरतरी, पिचकराई ताल, राणासर बिकान, रंगाइसर और तोलासर में सीधा मुकाबला है. इसी तरह 20 ग्राम पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला है.

चूरू. सरदारशहर पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में कल 29 जनवरी को मतदान होंगे. इन 63 ग्राम पंचायतों में कुल 232 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में है. रौचक यह है कि यहां कुल 232 केंडिडेट में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सरपंच बनने के लिए मैदान में है. कुल 131 महिला प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए मुकाबले में है तो पुरुष 101 है.

बुधवार को सरदारशहर में पंचायत चुनाव

महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के पीछे बड़ा कारण है सामान्य ग्राम पंचायतों में भी महिलाएं मैदान में हैं. सरदारशहर पंचायत समिति में आधी से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सीधा और त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं हरियासर धड़सेतान और खेजड़ा दिखनादा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. बरजांगसर में मां-बेटा आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.

ग्राम पंचायत बरजांगसर में काफी दिलचस्प मुकाबला है. पंचायत में मां और बेटा आमने-सामने हैं. हालांकि यहां मां और बेटे के साथ ही एक अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं. ऐसे में इस पंचायत में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है, लेकिन चर्चा मां और बेटे के चुनाव की है. यहां मां चंदावली और बेटा देवकरण मैदान में हैं.

पढ़ें- जयपुर में आज राहुल की युवा आक्रोश रैली, कई मुद्दों पर भरेंगे हुंकार

16 पंचायत जहां है सीधा मुकाबला...

सरदारशहर में 16 पंचायत ऐसी है जहां पर सीधा मुकाबला है. यानि कि यहां पर दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. बोघरा, भोजरासर, बंधनाऊ दिखनादा, भोजूसर उपाधियांन, बीकमसरा, दुलरासर, घड़सीसर, जैतासर, जैत सिसर, नेनासर, सुमेरिया, पातलिसर बड़ा, फोगा भरतरी, पिचकराई ताल, राणासर बिकान, रंगाइसर और तोलासर में सीधा मुकाबला है. इसी तरह 20 ग्राम पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला है.

Intro:चूरू। चूरू की सरदारशहर पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में कल 29 जनवरी को चुनाव होंगे। इन 63 ग्राम पंचायतों में कुल 232 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में है। रौचक यह है कि यहां कुल 232 केंडिडेट में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सरपंच बनने के लिए मैदान में है। कुल 131 महिला प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए मुकाबले में है तो पुरुष 101 है।
महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के पीछे बड़ा कारण है सामान्य ग्राम पंचायतों में भी महिलाएं मैदान में है। सरदारशहर पंचायत समिति में आधी से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सीधा व त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं हरियासर धड़सेतान व खेजड़ा दिखनादा में आठ प्रत्याशी मैदान में है। वही बरजांगसर में मां-बेटा आमने सामने चुनाव लड़ रहे है।


Body:: बरजांगसर ग्राम पंचायत में मां-बेटा है आमने-सामने
ग्राम पंचायत बरजांगसर में काफी दिलचस्प मुकाबला है। पंचायत में मां व बेटा आमने-सामने मैदान में है। हालांकि यहां मां और बेटे के साथ ही एक अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है। ऐसे में इस पंचायत में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। लेकिन चर्चा मां व बेटे के चुनाव की है। यहां मां चंदावली और बेटा देवकरण मैदान में है।
: 16 पंचायत जहां है सीधा मुकाबला
सरदारशहर में 16 पंचायत ऐसी है जहां पर सीधा मुकाबला है। यानी कि यहां पर दो ही प्रत्याशी मैदान में है। बोघरा, भोजरासर, बंधनाऊ दिखनादा, भोजूसर उपाधियांन, बीकमसरा, दुलरासर, घड़सीसर, जैतासर, जैतसिसर, नेनासर, सुमेरिया, पातलिसर बड़ा, फोगा भरतरी, पिचकराई ताल, राणासर बिकान, रंगाइसर व तोलासर में सीधा मुकाबला है। इसी तरह 20 ग्राम पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला है।


Conclusion:बाइट: सुशील सैनी, तहसीलदार, सरदारशहर, चूरू।
सरदारशहर में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतदान दल चूरू के केंद्रीय विद्यालय से रवाना होंगे। जिला कलेक्टर संदेश नायक आवश्यक दिशा निर्देश देकर मतदान दलों को रवाना करेंगे। चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.