ETV Bharat / state

अज्ञात कार से 928 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस - चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 928 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. जहां तस्कर ने डोडा चूरा से भरे कार को नाकाबंदी के करीब 200 मीटर पहले छोड़ दिया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और नंबरों के आधार पर अज्ञात तस्करों की तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा बरामद, Doda sawdust recovered in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा बरामद
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 928 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. कार सवार अज्ञात तस्कर पुलिस नाकाबंदी के करीब 200 मीटर पहले अपना वाहन छोड़ कर भाग गए थे. पुलिस जाब्ते ने अज्ञात तस्करों की तलाश भी की, लेकिन अंधेरा होने के कारण होने नहीं पकड़ पाए. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और नंबरों के आधार पर अज्ञात तस्करों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के तहत शम्भूपूरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी के नेतृत्व में जाब्ता सर्कल में गश्त करते हुए घटिवाली से गढवडा जाने वाली रोड पर पहुंचा. यहां पुलिस जाब्ते नाकाबन्दी कर दी. इस दौरान एक बिना नम्बरी कार आती दिखाई दी. चालक ने नाकाबन्दी स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर कार रोक दी.

कार में सवार दो व्यक्ति नीचे उतरे और रात्री में अंधेरा का फायदा उठा भाग गए. इन्हें पकडने के लिए पुलिस जाब्ता भेजा, लेकिन आस-पास खडी फसलों और अंधेरा होने से तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बिना नम्बरी कार की जांच की, तो इसमें डोडा चूरा मिला.

पढ़ें- अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम

पुलिस ने कार से 45 कट्टों में भरा 928.800 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया. शम्भूपूरा थाने ओर अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में अग्रिम अनुसंधान अनुसंधान थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा फूलचंद टेलर को सौंपा है. जब्त शुदा डोडा चूरा की अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी, opium caught in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों अफीम के डोडा पर चीरे लगाने का शुरू हो गया है. इसके साथ ही तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. चित्तौड़गढ़ के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों और मध्यप्रदेश के नीमच-मंदसौर अफीम उत्पादक क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी शुरू हो गई है, तो मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम में लगी एजेंसियां भी तस्करों पर नजर रखे हुए हैं. इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर की टीम ने करीब 2 किलो अफीम पकड़ी है. यह अफीम चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एनसीबी की टीम ने पाली जिले में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर अफीम जब्त कर ली है.

चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 928 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. कार सवार अज्ञात तस्कर पुलिस नाकाबंदी के करीब 200 मीटर पहले अपना वाहन छोड़ कर भाग गए थे. पुलिस जाब्ते ने अज्ञात तस्करों की तलाश भी की, लेकिन अंधेरा होने के कारण होने नहीं पकड़ पाए. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और नंबरों के आधार पर अज्ञात तस्करों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के तहत शम्भूपूरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी के नेतृत्व में जाब्ता सर्कल में गश्त करते हुए घटिवाली से गढवडा जाने वाली रोड पर पहुंचा. यहां पुलिस जाब्ते नाकाबन्दी कर दी. इस दौरान एक बिना नम्बरी कार आती दिखाई दी. चालक ने नाकाबन्दी स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर कार रोक दी.

कार में सवार दो व्यक्ति नीचे उतरे और रात्री में अंधेरा का फायदा उठा भाग गए. इन्हें पकडने के लिए पुलिस जाब्ता भेजा, लेकिन आस-पास खडी फसलों और अंधेरा होने से तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बिना नम्बरी कार की जांच की, तो इसमें डोडा चूरा मिला.

पढ़ें- अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम

पुलिस ने कार से 45 कट्टों में भरा 928.800 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया. शम्भूपूरा थाने ओर अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में अग्रिम अनुसंधान अनुसंधान थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा फूलचंद टेलर को सौंपा है. जब्त शुदा डोडा चूरा की अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी, opium caught in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में 2 किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों अफीम के डोडा पर चीरे लगाने का शुरू हो गया है. इसके साथ ही तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. चित्तौड़गढ़ के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों और मध्यप्रदेश के नीमच-मंदसौर अफीम उत्पादक क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी शुरू हो गई है, तो मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम में लगी एजेंसियां भी तस्करों पर नजर रखे हुए हैं. इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर की टीम ने करीब 2 किलो अफीम पकड़ी है. यह अफीम चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एनसीबी की टीम ने पाली जिले में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर अफीम जब्त कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.