सरदारशहर (चूरू). अगर आपका मोबाइल खो जाए तो अब किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ मोबाइल का बिल होना चाहिए. जी हां, मोबाइल के बिल पर लिखा आईएमईआई नंबर होना चाहिए. यह बात हम आपको यू हीं नहीं बता रहे हैं. दरअसल, सरदारशहर पुलिस ने शहरवासियों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को आईएमईआई नंबर के आधार पर ट्रेस कर वापस उसके मालिक तक पहुंचा रहा है.
थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को फिर से बरामद करने के लिए कांस्टेबल रामचंद्र के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. अब तक यह स्पेशल साइबर टीम 100 से अधिक मोबाइल बरामद कर चुकी है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग दिन-रात एक कर लोगों तक उनके मोबाइल वापस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें- चूरू: पंजाब निवासी 2 शातिर डोडा पोस्त तस्कर पुलिस गिरफ्त में, 14 किलो डोडा पोस्त बरामद
कांस्टेबल रामचन्द्र सिहाग ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, वह अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर पुलिस थाने में देकर अपना मोबाइल वापस पा सकते हैं. इस टीम ने पिछले 1 साल में 100 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर वापस लौटा दिए हैं और वर्तमान में 50 मोबाइल की वापस लौटाने की प्रक्रिया जारी है.
वहीं, अपना गुम हुआ मोबाइल वापस पाकर लोग सरदारशहर पुलिस को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं. गुम हुआ मोबाइल वापस मिलने पर शहर के लीलाधर दानोदिया ने बताया कि सरदारशहर पुलिस की वजह से ही उनका महंगा मोबाइल उन्हें वापस मिल पाया है.