चूरू. एक तरफ जहां कोरोना काल में सेवा दे रहे चिकित्सकों, नर्सिगकर्मी, सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को सम्मान दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर चूरू में यहां इन कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट और गाली गलौच जैसी घटनाएं घटित हो रही है. चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल की कोविड-19 ओपीडी में ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिगकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
जिसके बाद अस्पताल के समूचे स्वास्थ्य कर्मियों में उक्त घटना को लेकर रोष व्याप्त है. रात्रिकालीन ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंगकर्मी सुभाष चंद्र सिहाग के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा चूरू के लेटर पैड पर घटना की निंदा करते हुए नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.
वहीं एसपी तेजस्विनी गौतम को दिए ज्ञापन में बताया गया कि अस्पताल पार्किंग में कार्यरत ठेकेदार के तीन कर्मचारियों ने शराब के नशे में ओपीडी में आकर नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट की. राजकार्य में बाधा उत्पन्न की उक्त घटना के बाद से अस्पताल के नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ में रोष व्याप्त है. मामले में आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर नर्सिंगकर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.