ETV Bharat / state

चूरूः बाहर से आए प्रवासियों की सुध नहीं ले रहा पंचायत, घर से मंगवा कर खा रहे खाना

author img

By

Published : May 15, 2020, 2:45 PM IST

चूरू जिले के रतनगढ़ में पिछले दिनों आए प्रवासियों की पंचायत कोई सुध नहीं ले रहा है. प्रवासियों का कहना है कि करीब 5 दिन से गांव भरपालसर के विद्यालय में रह रहे हैं, लेकिन पंचायत ने उनकी कोई सुध नहीं ली. प्रवासी खाना भी अपने घरों से मंगवाकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

चूरू न्यूज, प्रवासी, churu news, migrants
बाहर से आए प्रवासियों की पंचायत नहीं ले रहा सुध

रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की तरफ कूच कर रहे है. इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों की पंचायत सुध नहीं ले रहा है.

बाहर से आए प्रवासियों की पंचायत नहीं ले रहा सुध

दरअसल, दिल्ली के गांधीनगर से रमेश मेघवाल और महाराष्ट्र के यवतमाल जिला के गांव से आए लक्ष्मण नाथ सिद्ध, हंसनाथ सिद्ध, रामेश्वर नाथ सिद्ध और बजरंग लाल सिद्ध सहित 5 लोगों को 11 मई के दिन गांव के एक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया. प्रवासियों का कहना है कि करीब 5 दिन से गांव भरपालसर के विद्यालय में रह रहें हैं, लेकिन पंचायत ने उनकी कोई सुध नहीं ली. प्रवासी खाना भी अपने घरों से मंगवाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. यही नहीं पंचायत ने करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी इन प्रवासियों की जांच या स्कैनिंग नहीं करवाई.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

वहीं, जब इस बारे में विद्यालय प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें कोई व्यवस्था नहीं दी गई है. यहां पर बिजली पानी और कमरे की व्यवस्था स्कूल द्वारा कर दी गई है. इस बारे में स्थानीय एसडीएम गौरव सैनी से जानकारी ली गई को तो उन्होंने कहा, कि प्रवासियों की व्यवस्था की जा रही है फिर भी किसी के पास सुविधाओं का अभाव है या सुविधाएं नहीं पहुंची है तो उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सहायता पहुंचा दी जाएगी.

रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की तरफ कूच कर रहे है. इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों की पंचायत सुध नहीं ले रहा है.

बाहर से आए प्रवासियों की पंचायत नहीं ले रहा सुध

दरअसल, दिल्ली के गांधीनगर से रमेश मेघवाल और महाराष्ट्र के यवतमाल जिला के गांव से आए लक्ष्मण नाथ सिद्ध, हंसनाथ सिद्ध, रामेश्वर नाथ सिद्ध और बजरंग लाल सिद्ध सहित 5 लोगों को 11 मई के दिन गांव के एक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया. प्रवासियों का कहना है कि करीब 5 दिन से गांव भरपालसर के विद्यालय में रह रहें हैं, लेकिन पंचायत ने उनकी कोई सुध नहीं ली. प्रवासी खाना भी अपने घरों से मंगवाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. यही नहीं पंचायत ने करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी इन प्रवासियों की जांच या स्कैनिंग नहीं करवाई.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

वहीं, जब इस बारे में विद्यालय प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें कोई व्यवस्था नहीं दी गई है. यहां पर बिजली पानी और कमरे की व्यवस्था स्कूल द्वारा कर दी गई है. इस बारे में स्थानीय एसडीएम गौरव सैनी से जानकारी ली गई को तो उन्होंने कहा, कि प्रवासियों की व्यवस्था की जा रही है फिर भी किसी के पास सुविधाओं का अभाव है या सुविधाएं नहीं पहुंची है तो उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सहायता पहुंचा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.