ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नहीं कोई खास तैयारी, सक्रंमण फैलने का डर

चूरू में कोरोना वायरस के सक्रंमण के फैलने का डर बढ़ता जा रहा है. जहां राजकीय भर्तिया अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण उन्हें आपातकालीन वार्ड में ठहराया जाता है. जिससे वायरस फैलने का डर बढ़ गया है.

चूरू न्यूज, churu news
कोरोना संदिग्धों के लिए ओपीडी के अलावा नहीं और व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:55 PM IST

चूरू. पूरा देश इन दिनों कोविड-19 की दहशत में जी रहा है. सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद से किराना और अति आवश्यक सेवाओं की जगह भीड़ के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

कोरोना संदिग्धों के लिए ओपीडी के अलावा नहीं और व्यवस्था

ऐसे में जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में वैसे तो कोरोना संदिग्धों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है, लेकिन रात के समय में कोरोना संदिग्धों के लिए यहां कोई अलग से व्यवस्था ना होने से यह कोरोना सन्दिग्ध अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आने को मजबूर हैं. ऐसे में आपातकालीन वार्ड में और अन्य आने वाले मरीजों में भी सक्रंमण का खतरा बढ़ गया है.

पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

आमजन में खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस आपातकालीन वार्ड में मरीजों की संख्या महज 30 से 40 रहती थी, वहां यह संख्या बढ़कर अब 100 के पार हो चली गई है. लॉकडाउन के बाद से आपातकालीन वार्ड में अब तक करीब एक हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध आ चुके हैं, जबकि अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से भी रात के समय आने वाले इन कोरोना संदिग्धों के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई.

पढ़ें- करौलीः कोराना संकट के समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए लोग

आपातकालीन वार्ड में महज एक चिकित्सक एक जूनियर चिकित्सक एक नर्सिगकर्मी और एक वार्ड ब्वॉय भरोसे आपातकालीन वार्ड की व्यस्वथा रहती है. ऐसे में अगर कोई अस्पताल में गंभीर मरीज या अन्य कोई मरीज आ जाए तो वह कोरोना संदिग्ध के संक्रमण में भी आ सकता है.

आपातकालीन वार्ड में बढ़े कोरोना संदिग्धों के भार से ना सिर्फ आपातकालीन वार्ड की व्यवस्था बिगड़ी है, बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. ऐसे में मामले की गंभीरता और समय की नजाकत को भांपते हुए अस्पताल में ओपीडी के अलावा कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए अलग से इंतजामात अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को यहां करने चाहिए.

चूरू. पूरा देश इन दिनों कोविड-19 की दहशत में जी रहा है. सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद से किराना और अति आवश्यक सेवाओं की जगह भीड़ के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

कोरोना संदिग्धों के लिए ओपीडी के अलावा नहीं और व्यवस्था

ऐसे में जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में वैसे तो कोरोना संदिग्धों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है, लेकिन रात के समय में कोरोना संदिग्धों के लिए यहां कोई अलग से व्यवस्था ना होने से यह कोरोना सन्दिग्ध अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आने को मजबूर हैं. ऐसे में आपातकालीन वार्ड में और अन्य आने वाले मरीजों में भी सक्रंमण का खतरा बढ़ गया है.

पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

आमजन में खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस आपातकालीन वार्ड में मरीजों की संख्या महज 30 से 40 रहती थी, वहां यह संख्या बढ़कर अब 100 के पार हो चली गई है. लॉकडाउन के बाद से आपातकालीन वार्ड में अब तक करीब एक हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध आ चुके हैं, जबकि अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से भी रात के समय आने वाले इन कोरोना संदिग्धों के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई.

पढ़ें- करौलीः कोराना संकट के समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए लोग

आपातकालीन वार्ड में महज एक चिकित्सक एक जूनियर चिकित्सक एक नर्सिगकर्मी और एक वार्ड ब्वॉय भरोसे आपातकालीन वार्ड की व्यस्वथा रहती है. ऐसे में अगर कोई अस्पताल में गंभीर मरीज या अन्य कोई मरीज आ जाए तो वह कोरोना संदिग्ध के संक्रमण में भी आ सकता है.

आपातकालीन वार्ड में बढ़े कोरोना संदिग्धों के भार से ना सिर्फ आपातकालीन वार्ड की व्यवस्था बिगड़ी है, बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. ऐसे में मामले की गंभीरता और समय की नजाकत को भांपते हुए अस्पताल में ओपीडी के अलावा कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए अलग से इंतजामात अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को यहां करने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.