चूरू. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों से संक्रमण की चेन अभी आगे नहीं बढ़ी है. चूरू और सरदारशहर से प्रत्येक दिन 60 से 70 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे है. राहत की बात यह है कि पिछले तीन दिन से सभी सैंपल नेगेटिव आ रहे है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग का काम भी जारी है. चूरू और सरदारशहर में करीब पौने तीन लाख घरों में घर-घर सर्वे किया गया है.
पांच कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल से डिस्चार्ज
सरदारशहर से 7 और चूरू से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. यह सभी दिल्ली मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होकर चूरू लौटे थे. इन 10 मरीजों में से 5 मरीज को नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पतालप से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन: अब तक 7375 वाहन जब्त, 102 लोग गिरफ्तार
इनमें से तीन मरीज सरदारशहर के हैं तो 2 हरियाणा के है, जो कि चूरू में एक मस्जिद में ठहरे हुए थे. पॉजिटिव पाए गए इन लोगों को सरदारशहर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. हालांकि इनकी अंतिम जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
संवेदनशील इलाकों में गहन सर्वे
कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के ठहराव वाले चूरू और सरदारशहर के इलाकों में चिकित्सा विभाग की टीमें गहन सर्वे कर रही है. सर्वे की टीम के सहयोग के लिए एक-एक टीम अलग से गठित की गई है. इन टीमों पर एक-एक प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किये गये है. वहीं इन घरों में तीन-तीन बार सर्वे किया जाएगा.