ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना वायरस से राहत, 5 दिनों से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं - चूरू में कोविड-19

चूरू में चिकित्सा विभाग की ओर से पिछले 5 दिनों में लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि, अभी भी जिले 3 कोरोना मरीज हैं.

Churu News, कोरोना वायरस से राहत
चूरू में 5 दिनों से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:46 PM IST

चूरू. जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद जिला कोविड-19 के हाई रिस्क जोन कैटेगरी में आ रहा था. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 3 हो गई है. 11 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. यहां पिछले 5 दिनों में सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

चूरू और सरदारशहर से भेजे गए कोविड-19 के सैंपल निगेटिव आने पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि अभी 3 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं हुई है. ऐसे में अभी जिला कोरोना मुक्त नहीं है.

वहीं, चूरू में वार्ड-41 में एक ही परिवार के 3 लोगों के कोविड 19 पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड में संदिग्धों के सैंपल बड़ी संख्या में लिए थे. सबसे बड़ी राहत की खबर है कि वार्ड-41 के इन 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 276 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें: जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर सहित 38 कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

अब चूरू शहर से सटे हुए गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे और सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चूरू के निकटवर्ती खासोली, गाजसर और रामसरा में सर्वे किया है. सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य शनिवार को भी किया जा रहा है.

अब चिकित्सा विभाग की टीम गांवों में कर रही सर्वे
चिकित्सा विभाग की टीमों ने अब चूरू के आस-पास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में घर-घर सर्वे का काम शुरू किया है. एक दिन पहले ही चूरू जिला मुख्यालय से सटे गाजसर, खासली और रामसरा में करीब 1000 घरों में सात हजार लोगों का घर-घर सर्वे किया गया था. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 65 साल से ज्यादा आयु के करीब 500 लोगों को चिन्हित किया गया. वहीं, डायबिटीज के 130 मरीजों के साथ ही खांसी, जुखाम और बुखार के रोगियों को चिन्हित किया गया है.

चूरू. जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद जिला कोविड-19 के हाई रिस्क जोन कैटेगरी में आ रहा था. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 3 हो गई है. 11 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. यहां पिछले 5 दिनों में सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

चूरू और सरदारशहर से भेजे गए कोविड-19 के सैंपल निगेटिव आने पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि अभी 3 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं हुई है. ऐसे में अभी जिला कोरोना मुक्त नहीं है.

वहीं, चूरू में वार्ड-41 में एक ही परिवार के 3 लोगों के कोविड 19 पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड में संदिग्धों के सैंपल बड़ी संख्या में लिए थे. सबसे बड़ी राहत की खबर है कि वार्ड-41 के इन 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 276 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें: जोधपुर में रेजिडेंट डॉक्टर सहित 38 कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

अब चूरू शहर से सटे हुए गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे और सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चूरू के निकटवर्ती खासोली, गाजसर और रामसरा में सर्वे किया है. सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य शनिवार को भी किया जा रहा है.

अब चिकित्सा विभाग की टीम गांवों में कर रही सर्वे
चिकित्सा विभाग की टीमों ने अब चूरू के आस-पास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में घर-घर सर्वे का काम शुरू किया है. एक दिन पहले ही चूरू जिला मुख्यालय से सटे गाजसर, खासली और रामसरा में करीब 1000 घरों में सात हजार लोगों का घर-घर सर्वे किया गया था. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 65 साल से ज्यादा आयु के करीब 500 लोगों को चिन्हित किया गया. वहीं, डायबिटीज के 130 मरीजों के साथ ही खांसी, जुखाम और बुखार के रोगियों को चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.