सुजानगढ़ (चूरू). कांग्रेस की नीलोफर गौरी नगरपरिषद सभापति पद पर निर्वाचित हुई हैं. नीलोफर गौरी ने भाजपा की पूजा दाधीच को 20 मतों से पराजित किया है. नीलोफर को 40 और पूजा को 20 वोट मिले.
बता दें कि सभापति के चुनाव के दौरान एएसपी सीताराम माहिच के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था. मतदान, मतगणना के दौरान कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों का भारी जमावड़ा था. दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. जिस पर पुलिस ने समझाइश कर उन्हें पीछे किया. मतदान के दौरान कांग्रेस के प्रभारी डूंगरराम गेदर, देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, प्रदीप तोदी सहित अनेक नेता उपस्थित थे. भाजपा की ओर से प्रभारी गुमानसिंह, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी सहित अनेक नेता उपस्थित रहे. मतगणना के पश्चात रिटर्निंग अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने निलोफर गौरी को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया.
यह भी पढ़ें. दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ चूरू पहुंचे सतीश पूनिया, निकाय चुनाव के परिणाम को सरकार के खिलाफ बताया
वहीं राजस्थान में रविवार को 20 जिलों में हुए 90 निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. कुल 90 निकाय में से 50 निकाय पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा 37 बोर्ड ही बना सकी. 5 बोर्ड अन्य की झोली में गए. इन 90 निकायों में कांग्रेस के 7 मंत्री और 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में भी निकाय चुनाव थे. कांग्रेस के 22 विधायकों में से 14 विधायक इस परीक्षा पास हुए, 8 विधायक फेल रहे.