ETV Bharat / state

चूरूः गृहकर और नगरीय विकास कर के बकायादारों के खिलाफ नगर परिषद का वसूली अभियान - नगर परिषद का टैक्स बकायादारों के खिलाफ अभियान

चूरू में इन दिनों गृहकर और नगरीय विकास कर के बकायादारों से कर वसूली के लिए नगर परिषद ने इन दिनों अभियान छेड़ रखा है. साथ ही नगर परिषद बकायदारों को लगातार नोटिस भी दे रही है.

City council's recovery campaign against defaulters, churu news, चूरू न्यूज
बकायादारों के खिलाफ नगर परिषद का वसूली अभियान
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:33 PM IST

चूरू. शहर के गृहकर और नगरीय विकास कर के बकायादारों से कर वसूली के लिए नगर परिषद ने इन दिनों अभियान छेड़ रखा है. बकायादारों को नगर परिषद की टीम की ओर से एक तरफ जहां लगातार नोटिस जारी किए जा रहे है, दूसरी ओर टीमें बकाया कर को कलेक्ट करने में भी लगी हुई है.

बकायादारों के खिलाफ नगर परिषद का वसूली अभियान

बता दें कि अब तक नगर परिषद की ओर से 450 बकायादारों को हाउस टैक्स और यूडी टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके है. नगर परिषद के चूरू शहर में करीब 50 लाख रुपए का गृह और नगरीय विकास कर बाकी था. नगर परिषद ने 31 दिसंबर तक 25 लाख रुपए का बकाया कर कलेक्ट कर लिया है. नगर परिषद का टैक्स बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी है.

पढ़ेंः राजस्व बढ़ाने के लिए व्यापारियों पर कसेगा नकेल सेल टैक्स विभाग, तय किए टैक्स वसूली के लक्ष्य

50 लाख रुपए का टैक्स, 25 लाख रुपए की वसूली

नगर परिषद का शहर में करीब 50 लाख रुपए का टैक्स बकाया था. लगातार दिए जा रहे नोटिस और कर जमा करवाने पर दी जा रही छूट के कारण परिषद ने बकाया टैक्स में से आधी वसूली कर ली है. नगर परिषद की ओर से 450 लोगों को नोटिस जारी कर 25 लाख रुपए का टैक्स वसूल लिया गया है. वहीं आयुक्त अभिलाषा सिंह का कहना है कि शहर में गृह व यूडी टैक्स के 450 बकायादारों को नोटिस जारी किए गए है और 25 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली की गई है. परिषद की ओर से 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करवाने पर 50 फीसदी और ब्याज पर पूरी छूट दी गई थी.

पढ़ेंः जयपुर निगम को एक दिन में प्राप्त हुआ 4 करोड़ 7 लाख का राजस्व, 14 संपत्ति कुर्क

इसलिए हो सकी वसूली

  • 1. नगर परिषद की ओर से बकाया गृह कर और यूडी टैक्स जमा करवाने पर 31 दिसंबर तक 50 प्रतिशत की छूट दी गई. ब्याज माफ कर दिया गया.
  • 2. नगर परिषद ने लगातार बकायादारों को नोटिस जारी किए गए और इनकी तामिल भी करवाई गई.
  • 3. टैक्स को कलेक्ट करने के लिए टीमें गठित की गई और बकायादारों से संपर्क किया गया.

चूरू. शहर के गृहकर और नगरीय विकास कर के बकायादारों से कर वसूली के लिए नगर परिषद ने इन दिनों अभियान छेड़ रखा है. बकायादारों को नगर परिषद की टीम की ओर से एक तरफ जहां लगातार नोटिस जारी किए जा रहे है, दूसरी ओर टीमें बकाया कर को कलेक्ट करने में भी लगी हुई है.

बकायादारों के खिलाफ नगर परिषद का वसूली अभियान

बता दें कि अब तक नगर परिषद की ओर से 450 बकायादारों को हाउस टैक्स और यूडी टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके है. नगर परिषद के चूरू शहर में करीब 50 लाख रुपए का गृह और नगरीय विकास कर बाकी था. नगर परिषद ने 31 दिसंबर तक 25 लाख रुपए का बकाया कर कलेक्ट कर लिया है. नगर परिषद का टैक्स बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी है.

पढ़ेंः राजस्व बढ़ाने के लिए व्यापारियों पर कसेगा नकेल सेल टैक्स विभाग, तय किए टैक्स वसूली के लक्ष्य

50 लाख रुपए का टैक्स, 25 लाख रुपए की वसूली

नगर परिषद का शहर में करीब 50 लाख रुपए का टैक्स बकाया था. लगातार दिए जा रहे नोटिस और कर जमा करवाने पर दी जा रही छूट के कारण परिषद ने बकाया टैक्स में से आधी वसूली कर ली है. नगर परिषद की ओर से 450 लोगों को नोटिस जारी कर 25 लाख रुपए का टैक्स वसूल लिया गया है. वहीं आयुक्त अभिलाषा सिंह का कहना है कि शहर में गृह व यूडी टैक्स के 450 बकायादारों को नोटिस जारी किए गए है और 25 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली की गई है. परिषद की ओर से 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करवाने पर 50 फीसदी और ब्याज पर पूरी छूट दी गई थी.

पढ़ेंः जयपुर निगम को एक दिन में प्राप्त हुआ 4 करोड़ 7 लाख का राजस्व, 14 संपत्ति कुर्क

इसलिए हो सकी वसूली

  • 1. नगर परिषद की ओर से बकाया गृह कर और यूडी टैक्स जमा करवाने पर 31 दिसंबर तक 50 प्रतिशत की छूट दी गई. ब्याज माफ कर दिया गया.
  • 2. नगर परिषद ने लगातार बकायादारों को नोटिस जारी किए गए और इनकी तामिल भी करवाई गई.
  • 3. टैक्स को कलेक्ट करने के लिए टीमें गठित की गई और बकायादारों से संपर्क किया गया.
Intro:चूरू। चूरू शहर के गृह कर व नगरीय विकास कर के बकायादारों से कर वसूली के लिए नगर परिषद चूरू ने इन दिनों अभियान छेड़ रखा है। बकायादारों को नगर परिषद की टीम की ओर से एक तरफ जहां लगातार नोटिस जारी किए जा रहे है तो दूसरी ओर टीमें बकाया कर को कलेक्ट करने में भी लगी हुई है।
अब तक नगर परिषद की ओर से 450 बकायादारों को हाउस टैक्स और यूडी टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके है। नगर परिषद का चूरू शहर में करीब 50 लाख रुपए का गृह व नगरीय विकास कर बाकी था। नगर परिषद ने 31 दिसम्बर तक 25 लाख रुपए का बकाया कर कलेक्ट कर लिया है। नगर परिषद का टैक्स बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी है।


Body:: 50 लाख रुपए का टैक्स, 25 लाख रुपए की वसूली
नगर परिषद का शहर में करीब 50 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। लगातार दिए जा रहे नोटिस व कर जमा करवाने पर दी जा रही छूट के कारण परिषद ने बकाया टैक्स में से आधी वसूली कर ली है। नगर परिषद की ओर से 450 लोगों को नोटिस जारी कर 25 लाख रुपए का टैक्स वसूल लिया गया है।
: इसलिए हो सकी वसूली
1. नगर परिषद की ओर से बकाया गृह कर व यूडी टैक्स जमा करवाने पर 31दिसंबर तक 50 प्रतिशत की छूट दी गई। ब्याज माफ कर दिया गया।
2. नगर परिषद ने लगातार बकायादारों को नोटिस जारी किए गए और इनकी तामिल भी करवाई गई।
3. टैक्स को कलेक्ट करने के लिए टीमें गठित की गई और बकायादारों से संपर्क किया गया।


Conclusion:बाइट: अभिलाषा सिंह, आयुक्त, नगर परिषद, चूरू।
आयुक्त अभिलाषा सिंह का कहना है कि शहर में गृह व यूडी टैक्स के 450 बकायादारों को नोटिस जारी किए गए है और 25 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली की गई है। परिषद की ओर से 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करवाने पर 50 फीसदी और ब्याज पर पूरी छूट दी गई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.