ETV Bharat / state

Congress सरकार बचाने और BJP गिराने में व्यस्त, 7 करोड़ जनता कर रही त्राही-त्राही: अमराराम

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:09 PM IST

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अमराराम का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर अपने खजाने को भरने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बचाने और भाजपा गिराने में व्यस्त है. प्रदेश की 7 करोड़ जनता की किसी को भी चिंता नहीं है.

कोविड19,  चूरू की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, churu latest news, rajasthan news
विधायक अमराराम की ईटीवी भारत से खास बातचीत

चूरू. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अमराराम ने कोविड-19 में प्रदेश के किसानों को हुए नुकसान, टिड्डियों के हमले से परेशानी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों सहित कई मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

विधायक अमराराम की ईटीवी भारत से खास बातचीत (पार्ट-1)

इस दौरान सीपीआईएम नेता अमराराम ने कहा कि कोविड-19 के कंट्रोल में केंद्र सरकार असफल रही है. टिड्डियों के हमलों से राजस्थान के किसानों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें राहत नहीं दिला सकी. पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि कर केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपने खजाने भरने में लगी हुई है. किसान, आम मजदूर और छोटे व्यापारी के हितों पर सरकारों का ध्यान नहीं है. प्रदेश की सात करोड़ जनता की किसी को भी चिंता नहीं है.

विधायक अमराराम की ईटीवी भारत से खास बातचीत (पार्ट-2)

कोविड कंट्रोल में सरकार असफल

अमराराम ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण में केंद्र सरकार फैल हो गई है. कोरोना के कारण किसान को फसल का भाव नहीं मिला, मजदूर को रोजगार नहीं मिला और छोटे व्यापारी की दुकानें बंद रही.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : CM आवास पर हलचल, मंत्रियों और विधायकों का आना जारी...

उन्होंने कहा कि मजदूरों को रोजगार के लिए मनरेगा में 220 रुपए की पूरी मजदूरी दी जाए. नरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार दिलाया जाए. बिजली के बिल छह महीने के लिए माफ किए जाएं जो व्यक्ति कर दाता नहीं है, उसे 7500 रुपये हर माह दिए जाएं.

सरकार हेलीकॉप्टर से मारे टिड्डियां

अमराराम ने कहा कि अमराराम ने कहा कि सरकार टिड्डियां मारने के लिए लंदन से मशीन और हेलीकॉप्टर मंगवाने की बात कह रही है. यह सरकार फूल बरसाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर सकती है, लेकिन किसान के खेत से टिड्डियां मारने के लिए नहीं. सरकार को टिड्डी मारने के लिए हेलीकॉप्टर काम में लेने चाहिए. देश में 50 साल बाद टिड्डियां आई हैं, इसकी जांच हो और आने वाले 100 साल में टिड्डियां नहीं आए, इसके पुख्ता बंदोबस्त हो.

सात करोड़ जनता के बारे में सोचे सरकार

अमराराम ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार बचाने में लगी है और बीजेपी सरकार बनाने में. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को विशेषाधिकार नोटिस देने में व्यस्त है. इस कोविड काल में प्रदेश की सात करोड़ जनता की भलाई के लिए कोई भी सवाल नहीं उठा रहा, ना भाजपा और ना ही कांग्रेस.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दावा: पूरे 5 साल तक चलेगी हमारी सरकार

खजाना भर रही सरकार

अमराराम ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर खजाना भरने का काम कर रही है. फिर भी राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए रुपये नहीं है.

चूरू. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अमराराम ने कोविड-19 में प्रदेश के किसानों को हुए नुकसान, टिड्डियों के हमले से परेशानी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों सहित कई मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

विधायक अमराराम की ईटीवी भारत से खास बातचीत (पार्ट-1)

इस दौरान सीपीआईएम नेता अमराराम ने कहा कि कोविड-19 के कंट्रोल में केंद्र सरकार असफल रही है. टिड्डियों के हमलों से राजस्थान के किसानों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें राहत नहीं दिला सकी. पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि कर केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपने खजाने भरने में लगी हुई है. किसान, आम मजदूर और छोटे व्यापारी के हितों पर सरकारों का ध्यान नहीं है. प्रदेश की सात करोड़ जनता की किसी को भी चिंता नहीं है.

विधायक अमराराम की ईटीवी भारत से खास बातचीत (पार्ट-2)

कोविड कंट्रोल में सरकार असफल

अमराराम ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण में केंद्र सरकार फैल हो गई है. कोरोना के कारण किसान को फसल का भाव नहीं मिला, मजदूर को रोजगार नहीं मिला और छोटे व्यापारी की दुकानें बंद रही.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : CM आवास पर हलचल, मंत्रियों और विधायकों का आना जारी...

उन्होंने कहा कि मजदूरों को रोजगार के लिए मनरेगा में 220 रुपए की पूरी मजदूरी दी जाए. नरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार दिलाया जाए. बिजली के बिल छह महीने के लिए माफ किए जाएं जो व्यक्ति कर दाता नहीं है, उसे 7500 रुपये हर माह दिए जाएं.

सरकार हेलीकॉप्टर से मारे टिड्डियां

अमराराम ने कहा कि अमराराम ने कहा कि सरकार टिड्डियां मारने के लिए लंदन से मशीन और हेलीकॉप्टर मंगवाने की बात कह रही है. यह सरकार फूल बरसाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर सकती है, लेकिन किसान के खेत से टिड्डियां मारने के लिए नहीं. सरकार को टिड्डी मारने के लिए हेलीकॉप्टर काम में लेने चाहिए. देश में 50 साल बाद टिड्डियां आई हैं, इसकी जांच हो और आने वाले 100 साल में टिड्डियां नहीं आए, इसके पुख्ता बंदोबस्त हो.

सात करोड़ जनता के बारे में सोचे सरकार

अमराराम ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार बचाने में लगी है और बीजेपी सरकार बनाने में. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को विशेषाधिकार नोटिस देने में व्यस्त है. इस कोविड काल में प्रदेश की सात करोड़ जनता की भलाई के लिए कोई भी सवाल नहीं उठा रहा, ना भाजपा और ना ही कांग्रेस.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दावा: पूरे 5 साल तक चलेगी हमारी सरकार

खजाना भर रही सरकार

अमराराम ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर खजाना भरने का काम कर रही है. फिर भी राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए रुपये नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.