चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील से 12 फरवरी को लापता हुआ दसवीं कक्षा का छात्र मध्यप्रदेश के रतलाम में मिला है. किशोर को सरदारशहर पुलिस ने चूरु बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां काउंसलिंग के बाद समिति ने उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
समिति की काउंसलिंग में सामने आया कि परिजनों के डांटने से नाराज हुआ यह 14 वर्षीय किशोर घर छोड़ निकल गया. 13 फरवरी को बालक के परिजनों ने इसका मामला सरदारशहर थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस की गठित टीमों ने लापता बालक की तलाश शुरू कर दी थी.
पढ़ेंः Attention All! यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन ने बालक को दस्तयाब कर लिया. घर से निकला नाबालिग बालक पढ़ाई को लेकर परिजनों की डांट से नाराज था. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. अब सरदारशर पुलिस ने 14 वर्षीय बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है. जहां समिति ने काउंसलिंग कर बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.