चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक माह पहले बिछड़े नाबालिग बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाया है. 16 वर्षीय नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की थी.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया किे एक शख्श ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका 16 वर्षीय नाबालिग बेटा स्कूल के लिए घर से निकला था जो वापस लौटकर नहीं आया.
जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर नाबालिग बालक की तलाश के लिए हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया और टीम ने बालक की तलाश शुरू की तो सामने आया कि नाबालिग ने अपना मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकालर फोन बेच दिया और सूरत पहुंच गया.
पढ़ें- नाबालिग को शराब पिलाकर गैंग रेप, 2 लोग हिरासत में
पुलिस को नाबालिग के सूरत में होने का पता तब चला जब नाबालिग ने अपना सिमकार्ड सूरत में जाकर फिर से फोन में डाला जिस पर उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई. दस्तयाब नाबालिग को पुलिस ने चूरू बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जिसके बाद सामने आया कि नाबालिक अपने घूमने का शौक पूरा करने के लिए घर से भागा था. बरहाल बाल कल्याण समिति ने नाबालिग की काउंसलिंग कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.