चूरू. प्रदेश में बेटियों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बालिकाओं के साथ हैवानियत की वारदातें प्रदेश को शर्मशार कर रही हैं. ताजा मामला राजस्थान के चूरू जिले का है, जहां नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर रतनगढ़ पुलिस ने पीड़िता के गांव के ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. रतनगढ़ पुलिस ने राजकीय भर्तियां अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक जब नाबालिग बीती रात घर के पीछे बकरियां बांधने के लिए गई तो आरोपी ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची के घर के पीछे छुपकर बैठा था. जैसे ही बच्ची वहां पहुंची तो आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया और उसे घसीटते हुए गांव के एक सुनसान बाड़े में ले गया.
वहां आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार देगा. घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंच गए. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.