सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में गुरुवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा व चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर एवं चूरू उपखण्ड अधिकारी पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंत्रालयिक कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में भवन निर्माण कार्य पूरा कर जल्द शुरू करेंगे शैक्षणिक सत्र : रघु शर्मा
ज्ञापन में जिला कलेक्टर व चूरू एसडीएम पर पद का दुरूपयोग करते हुए राजस्व शाखा के कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर मानसिक प्रताडि़त करने, 17 सीसीए चार्जशीट जारी करने का आरोप लगाया गया है.
पढ़ें: फ्लाइट में महिला की सफल Delivery कराने वाली डॉक्टर का हुआ सम्मान, रेलवे में हैं पोस्टेड
जिला कलेक्टर एवं चूरू उपखण्ड अधिकारी के विरोध में जिला मुख्यालय पर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से अध्यक्ष सुनील माथुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधि मण्डल में लक्ष्मीनारायण तेजस्वी, हनुमानाराम मेघवाल, ओमप्रकाश, मोहरसिंह, दीपक भास्कर, योगेश दाधीच, देवेन्द्र कुमार, प्रेमसिंह, मोहनराम मूंड, बलराम, रामपाल, नारायण सैन, प्रमेन्द्र, जयप्रकाश, अनिल कुमार, नरेन्द्र, जयराम, दीपक शर्मा, महेश, यशपाल, जगदीश, उमराव सहित कई कर्मचारी शामिल थे.