चूरू. जिले में शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आए संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि जिले में इस समय शिक्षकों और चिकित्सकों के पद काफी संख्या में खाली है. जिसे लेकर सरकार कोशिश कर रही है कि पद भरे जाएं और लोगों को समस्याएओं का सामना न करना पड़े.
फिलहाल, राज्य मंत्री ने कहा है कि शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. जिससे इन स्कूलों में सिलेबस पूरा हो सके. इसके लिए जहां पर ज्यादा शिक्षक है ऐसे स्कूलों से शिक्षकों को 15- 20 दिन के लिए ऐसे स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा जहां पर शिक्षकों की कमी है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है. शिक्षकों को निर्धारित समय में वहां का सिलेबस पूरा करवाना होगा.
पढ़ें- बड़े अधिकारी तो केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस करने में मस्त हैं : विधायक भरत सिंह
वहीं जन सुनवाई के दौरान करीब 7-8 विभागों की शिकायतें सामने आई है. सबसे ज्यादा शिकायत चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग और अन्य कई विभाग भी है जिनकी शिकायते सामने आई है. प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए है.
जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि जिले में चिकित्सकों एवं शिक्षकों के पद रिक्त है. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में कोर्स पूरा करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं सुनावाई के दौरान विभागों की 78 से ज्यादा शिकायतें सामने आई है.
मीणा की जनसुनवाई के बाद में अधिकारियों की हुई थी कार्रवाई
इसी सप्ताह खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई के दौरान कई विभागों के अधिकारियों से मंत्री खासे नाराज नजर आए. जिसके बाद में नगर परिषद के आयुक्त और रोजगार अधिकारी को एपीओ कर दिया गया. वहीं कुछ अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई गई थी. ऐसे में अब प्रभारी मंत्री की जन सुनवाई के दौरान अधिकारी काफी मुस्तैद नजर आए.