चूरू. जिले में सर्दी ने एक बार फिर से दस्तक दी है और यहां फिर से पारा जमाव बिंदु की और बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को कोल्ड डे की चेतावनी दी है. शीत लहर चलने से यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत फिर से बढ़ी सर्दी के बाद अस्पताल में भी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां पिछले करीब दस दिनों पहले पड़ी हाड़ कंपाने वाली सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर यहां के वाशिंदे झेल चुके हैं.
यहां एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. 27 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो 28 दिसंबर को 7 डिग्री की गिरावट के बाद 0.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खाऊंगा'...पूनिया, राठौड़ ने कुछ यूं किया राहुल गांधी पर कटाक्ष
शीत लहर और कोल्ड डे की चेतावनी के बाद यहां न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक चूरू के शीतलहर की चपेट में रहने की भी संभावना जताई है. कोल्ड डे में पहले ही इसका असर देखा जा रहा है. चूरू में पिछले 2 दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन का अहसास करवाया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.