सुजानगढ़ (चुरु). जिले के सुजानगढ़ में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अमरसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है, कि राज्य सरकार के बजट 2019-2020 में मानदेय के 1500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई थी, लेकिन वह अबतक बकाया चल रहा है. नाश्ता और गर्म पोषाहार के लिए नई रेसिपी आई है, जिसके अनुसार आपूर्ति करना सम्भव नहीं है. महंगाई के दौर में कच्चा सामान भी इस राशि में खरीदना मुश्किल है.
पढ़ेंः बड़ा हादसा टलाः डिब्बों को छोड़ 200 मीटर आगे चला गया ट्रेन का इंजन, देखें वीडियो
ज्ञापन में मानदेय न्यूनतम 18000 रुपये प्रति माह करने, एसएचजी द्वारा आपूर्ति सूखा पोषाहार का मार्च 2019 से और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रोत्साहन राशि बकाया चल रही है, जिसका भुगतान करवाने की मांग की गई है.
प्रदेशाध्यक्ष पुष्पा शेखावत और जिलाध्यक्ष सुशीला पुरोहित के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मण्डल में मैना देवी, सरिता पारीक, सीमा राठौड़, पदमा शर्मा, मंजू जाट, नोरादेवी, शबनम बानो, बिन्दू नाई, मोनिका शर्मा, किरण शर्मा, सन्तोष शर्मा सहित सुजानगढ़ और बीदासर ब्लॉक की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं.