चूरू. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के आगे राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर एकदिवसीय धरने के पश्चात इन शिक्षक नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपा.
शिक्षक संघ के नेताओं की मुख्य मांगे यह है कि नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, सामंत कमेटी की सिफारिशें सार्वजनिक की जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए.
पढ़ें- राजस्थान शिक्षक संघ का जिला कलेक्ट्रेट पर धरना, नई पेंशन योजना का विरोध
शिक्षक संघ ने मांग की कि महंगाई भत्ते की तुरंत घोषणा करे, सरकार बीएलओ के मानदेय और अन्य समस्याओं के समाधान की भी अपने मांग पत्र में शिक्षक संघ ने मांग की. इससे पहले धरना स्थल पर मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने राज्य सरकार पर शिक्षकों की अनदेखी का आरोप भी लगाया.