चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार सहिता लागू हो गयी, जिसकी पालना अधिकारी करवाए. उन्होंने कहा की कोविड को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं. बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए सतर्क एवं सजग रहकर चुनाव सम्पन्न करवाएं.
पढ़ें- चूरू में अधिकारी कर्मचारी आमने सामने, दो दिनों से दफ्तरों पर लगे ताले
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नारायण टोग्स से कानून व्यवस्था संबंधी इंतजामों की जानकारी ली और आयोग के निर्देशानुसार तय की गई सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा. साथ ही सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइन के पालना के निर्देश दिए.
वॉलंटरी कोड ऑफ एथिक्स के अनुसार 3 घंटे में कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब के परिवहन बिक्री और उपयोग पर नियंत्रण के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा की अधिकृत शराब का परिवहन भी निर्धारित रूट के अलावा नहीं होना चाहिए.