चूरू. सरदारशहर और चूरू तहसील से सात कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद जिला प्रसाशन हरकत में आया है. जिसके बाद सातों पॉजिटिव के आस-पास के इलाके में सर्वे का काम गुरुवार को शुरू करवाया. इस दौरान सर्वे टीम के साथ भारी पुलिस बल भी साथ मौजूद रहा.
चूरू में तीन और सरदारशहर के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद से अलर्ट मोड़ पर आए चिकित्सा विभाग की टीमों ने चूरू शहर व सरदारशहर कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे किया. चूरू शहर में 32 टीमों ने तो सरदारशहर में 19 टीमों ने मोर्चा संभाला.
बता दें कि गुरुवार को 48 सैंपल बीकानेर जांच के लिए भेजे गए. वही जिन सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके सीधे संपर्क में रह रहे उनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल बीकानेर जांच के लिए भेजे गए हैं. गुरुवार को 32 सैंपल सरदारशहर तो 14 सैंपल चूरू से भेजे गए हैं.
ये पढ़ेंः टोंक में 4 Corona Positive केस, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने VC कर अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू में 32 टीमों ने 1428 घरों में 10 हजार 379 लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया. वहीं सरदारशहर में 19 टीमों ने 1760 घरों में 8 हजार 825 लोगों का घर-घर सर्वे किया. चिकित्सा विभाग का यह सर्वे शुक्रवार को भी जारी रहेगा.
सर्वे कर रहे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और आशा सहयोगिनी व एएनएम को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे के दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों का संपूर्ण विवरण तैयार करे. साथ ही सर्वे के दौरान लोगों को आवश्यक व कोरोना की रोकथाम व जागरूकता संबंधी भी जानकारी दी जाए.
बता दें कि घर-घर सर्वे कर रही 32 टीमों में प्रत्येक में एक एएनएम व दो आशा सहयोगिनियों का जोड़ा है. वहीं सर्वे टीम की मॉनिटरिंग के लिए 10 चिकित्सा अधिकारियों को लगाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के तीन किलोमीटर के एरिया में यह टीमें घर-घर सर्वे कर रही है.