ETV Bharat / state

चूरू: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - Churu News

चूरू में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Churu News,  case of death of married woman
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:51 PM IST

चूरू. जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने मृतका का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

पढ़ें- सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला, आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

महिला थाना पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि महिला की शादी 14 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से महिला परेशान थी. पति की ओर से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

विवाहिता के परिजनों ने बताया कि विवाहिता अपनी गृहस्थी बचाने के लिए सब सहती रही. उन्होंने मृतक विवाहिता के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विवाहिता अपने पति के नाजायज संबंधों से भी परेशान थी, जब वह अपने पति को टोकती तो वह उसके साथ मारपीट करता और अब उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढ़ें- बांसवाड़ा: फर्जी SDM बनकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर की 5 लाख की ठगी, गिरफ्तार

पीहर पक्ष के लोगो ने बताया कि जब ससुराल पक्ष के लोगो ने उसकी मौत की जानकारी दी. इसके बाद हम नोहर से चूरू के लिए रवाना हो गए, लेकिन बीच रास्ते में ही ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा हम मृतका का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पीहर पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू. जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने मृतका का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

पढ़ें- सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला, आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

महिला थाना पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि महिला की शादी 14 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से महिला परेशान थी. पति की ओर से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

विवाहिता के परिजनों ने बताया कि विवाहिता अपनी गृहस्थी बचाने के लिए सब सहती रही. उन्होंने मृतक विवाहिता के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विवाहिता अपने पति के नाजायज संबंधों से भी परेशान थी, जब वह अपने पति को टोकती तो वह उसके साथ मारपीट करता और अब उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढ़ें- बांसवाड़ा: फर्जी SDM बनकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर की 5 लाख की ठगी, गिरफ्तार

पीहर पक्ष के लोगो ने बताया कि जब ससुराल पक्ष के लोगो ने उसकी मौत की जानकारी दी. इसके बाद हम नोहर से चूरू के लिए रवाना हो गए, लेकिन बीच रास्ते में ही ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा हम मृतका का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पीहर पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.