ETV Bharat / state

चुरू : राखियों से सजा बाजार... बढ़ी रौनक - बाजारों की रौनक

रक्षाबंधन का पर्व इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में राखी का त्यौहार करीब आते ही शहर के बाजार राखियों से सज गए हैं, जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है. वहीं इस बार भद्रा नहीं होने के कारण बहनें अपने भाईयों की कलाइयों पर पूरे दिन राखी बांध सकेंगी.

चुरू में राखियों से सजा बाजार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:41 AM IST

चूरू. रक्षाबंधन का पर्व इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में राखी का त्यौहार करीब आते ही शहर के बाजार राखियों से सज गए हैं, जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है. दुकानों के बाहर लोगों ने काउंटर लगाकर राखियां सजा दी है. ऐसे में शहर के सफेद घंटाघर, गुदड़ी बाजार सहित कई इलाकों में रौनक दिख रही है. दुकानदार राखियों को सजा कर ग्राहकों को लुभाने में लगे हैं. राखियों के साथ गिफ्ट भी खरीदे जा रहे हैं. त्यौहार के दिन भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से खरीददारी शुरू कर दी है.

चुरू में राखियों से सजा बाजार

पढ़ें - भीलवाड़ा: सज गया राखियों का बाजार.....राखियों पर चढ़ा है देशभक्ति का खुमार

भद्रा नहीं होने के कारण बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी राखियां

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है, पूरा दिन भद्रा मुक्त रहेगा. ऐसे में भद्रा नहीं होने के कारण बहनें अपने भाईयों की कलाइयों पर पूरे दिन राखी बांध सकेंगी. बता दें कि भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है.

पढ़ें - मंदी की मार झेल रहे व्यापारी, रक्षाबंधन नजदीक लेकिन फिर भी ग्राहकों का टोटा

यह है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त
राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:07 से 7:44 बजे तक शुभवेला, सुबह 10:59 से दोपहर 2:13 तक चर, लाभ और अमृत, शाम 5:28 से 9:48 तक बजे तक शुभ, अमृत और चर वेला है. इसी तरह अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:07 से 12:55 तक रहेगा, अभिजीत मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है.

चूरू. रक्षाबंधन का पर्व इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में राखी का त्यौहार करीब आते ही शहर के बाजार राखियों से सज गए हैं, जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है. दुकानों के बाहर लोगों ने काउंटर लगाकर राखियां सजा दी है. ऐसे में शहर के सफेद घंटाघर, गुदड़ी बाजार सहित कई इलाकों में रौनक दिख रही है. दुकानदार राखियों को सजा कर ग्राहकों को लुभाने में लगे हैं. राखियों के साथ गिफ्ट भी खरीदे जा रहे हैं. त्यौहार के दिन भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से खरीददारी शुरू कर दी है.

चुरू में राखियों से सजा बाजार

पढ़ें - भीलवाड़ा: सज गया राखियों का बाजार.....राखियों पर चढ़ा है देशभक्ति का खुमार

भद्रा नहीं होने के कारण बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी राखियां

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है, पूरा दिन भद्रा मुक्त रहेगा. ऐसे में भद्रा नहीं होने के कारण बहनें अपने भाईयों की कलाइयों पर पूरे दिन राखी बांध सकेंगी. बता दें कि भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है.

पढ़ें - मंदी की मार झेल रहे व्यापारी, रक्षाबंधन नजदीक लेकिन फिर भी ग्राहकों का टोटा

यह है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त
राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:07 से 7:44 बजे तक शुभवेला, सुबह 10:59 से दोपहर 2:13 तक चर, लाभ और अमृत, शाम 5:28 से 9:48 तक बजे तक शुभ, अमृत और चर वेला है. इसी तरह अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:07 से 12:55 तक रहेगा, अभिजीत मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है.

Intro:चूरू। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 15 अगस्त को है। ऐसे में राखी का त्यौहार करीब आते ही चूरू शहर में बाजार राखियों से सज गए हैं। दुकानों के बाहर लोगों ने काउंटर लगाकर राखियां सजा दी है। ऐसे में शहर के सफेद घंटाघर, गुदड़ी बाजार सहित कई इलाकों में रौनक दिख रही है।
दुकानदार राखियों को सजा कर ग्राहकों को लुभाने में लगे है। इस बार भद्रा नहीं होने के कारण बहिने पूरे दिन राखी बांध सकेंगी। राखियों के साथ गिफ्ट भी खरीदे जा रहे है। चूरू शहर के आसपास के ग्रामीण भी राखी की खरीदारी करने पहुंचने लगे है। त्यौहार के दिन भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है।


Body:भद्रा नहीं होने के कारण पूरे दिन बन सकेंगी राखियां
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है पूरा दिन भद्रा मुक्त रहेगा। ऐसे में भद्रा नहीं होने के कारण बहिनें अपने भाईयों की कलाइयों पर पूरे दिन राखी बांध सकेंगी भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
यह है राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त
राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:07 से 7:44 बजे तक शुभवेला, सुबह 10:59 से दोपहर 2:13 तक चर, लाभ व अमृत, शाम 5:28 से 9:48 तक बजे तक शुभ, अमृत व चर वेला है। इसी तरह अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:07 से 12:55 तक रहेगा यह है अभिजीत मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है।


Conclusion:राखियों के साथ गिफ्ट भी खरीद रही है
पिछले कई दिनों से राखियों के साथ गिफ्ट देने का चलन भी तेजी से बढ़ा है। इसी के कारण बहनें अपने भाइयों के राखी बांधने के साथ ही मिठाई और भाभी, भतीजी व भतीजों के लिए कपड़े और दूसरे गिफ्ट भी खरीद रही है। ऐसे में रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखियों के साथ दूसरी चीजों की भी बिक्री हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.