सुजानगढ़ (चूरू). जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के कारोबार के खिलाफ आबकारी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 30 कार्टन देशी शराब भी बरामद की है.
आबकारी थाने के एएसआई लीलाधर ने बताया कि बीदासर थाना क्षेत्र के गांव ढढ़ेरू भामूवान निवासी आमूसिंह पुत्र जीवराजसिंह राजपूत के घर पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई. जहां मौके पर 30 कार्टन अवैध देशी शराब मिली जो श्रीगंगानगर शुगर मिल से निर्मित है.
यह भी पढ़ें : जालोर में कार से 320 ग्राम अफीम दूध बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी आमूसिंह को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. जहां पर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर दिए जाने के आदेश दिए गए. कार्रवाई करने गई टीम में एएसआई लीलाधर के साथ जमादार द्वितीय राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल भंवरसिंह, लालाराम, प्रेमप्रकाश, उमाराम, रामकरण भी शामिल रहे.