चूरू. पंचायती राज आम चुनाव 2020 के तहत सोमवार को चूरू, तारानगर और रतनगढ़ पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए आरक्षण (लॉटरी) निकाली जाएगी. लॉटरी की प्रक्रिया संबंधित पंचायत समिति में ही होगी. जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों की लॉटरी एक दिन पहले रविवार को निकाली गई थी.
राजगढ़ पंचायत समिति की 68 ग्राम पंचायतों का दोबारा लॉटरी से आरक्षण तय किया गया. इससे राजगढ़ पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों का आरक्षण बदल गया है. बता दें कि निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ग्राम पंचायतों में आरक्षण का काम दोबारा शुरू हुआ है. इसी के तहत जिले की तारानार, राजगढ़, चूरू और रतनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का आरक्षण दोबारा लॉटरी के जरिए किया जा रहा है.
पढ़ेंः चूरूः लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचायत का आरक्षण बदला...
चूरू, तारानगर, राजगढ़ और रतनगढ़ पंचायत समिति में पहले से आरक्षित ग्राम पंचायतों में कुछ लोगों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी. ऐसे में लॉटरी में फिर से दूसरे वर्ग के लिए सीट आरक्षित होने पर निराशा होगी. वहीं कुछ नए लोगों को भी मौका मिल सकता है.
बता दें कि कुछ लोगों ने तैयारी शुरू कर दी थी और जनसंपर्क में जुट गए थे. पंचायत समिति वार्डों, प्रधान और जिला परिषद वार्डों में आरक्षण यथावत रहेगा. इनके लिए 18 दिसम्बर को की गई आरक्षण की कार्रवाई यथावत रहेगी. इसलिए इन पदों के लिए लॉटरी से दोबारा आरक्षण तय नहीं किया जाएगा.