तारानगर (चूरू). क्षेत्र में टिड्डी का कहर लगातार जारी है. टिड्डियों ने किसानों की काफी ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचाया है. किसान खुद ही इस आपदा से जैसे-तैसे कर के लड़ रहा हैं, क्योंकि राज्य के विधायक, मंत्री सब सरकार बचाने के लिए होटलों में बंद हैं. किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं, किसानों को इस साल अच्छी फसल की उम्मीद थी, लेकिन टिड्डी दल ने सारी फसल मिट्टी में मिला दी.
किसानों को सरकार की ओर से अभी तक कोई भी राहत पैकेज नहीं मिला है. जिससे किसानों की चिंताए और बढ़ गई है. बता दें कि तारानगर उपखंड क्षेत्र 75 फीसदी से अधिक कृषि भूमि बरसाती पानी पर निर्भर है. वहीं, 75 फीसदी से अधिक लोग खेती पर निर्भर हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में तीन चौथाई आबादी बड़ी विपदा में आ गई है. किसानों की एक बड़ी आबादी फसल बर्बादी से आर्थिक संकट से जूझ रही है.
पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट
इन किसानों को अब केवल सरकार से उम्मीद है कि उन्हें भी राहत पैकेज मिले जिससे इनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके. किसानों के अनुसार पिछले करीब 2 माह से चूरू जिले और आसपास क्षेत्रों में टिड्डियों के हमले अक्सर हो रहे हैं. पिछले दिनों से तारानगर क्षेत्र में भी टिड्डियां प्रवेश कर चुकी हैं. करोड़ों की संख्या में टिड्डियां एकसाथ हमला करती है और फसल को देखते ही देखते चट कर जाती हैं.
किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना...
बता दें कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी है. जिसके तहत किसानों को फसल खराब हो जाने पर मुआवजा मिलेगा, लेकिन अभी तक किसानों को इस योजना के तहत कोई मुआवजा नहीं मिला है.