चूरू. जिले के वार्ड दो में शनिवार दोपहर को चाकूबाजी की वारदात (Knife Attack in Churu) सामने आयी है. जहां बेटी के ससुराल पक्ष से वार्ता करने आए लोगों पर दामाद और उसके पिता ने हमला कर दिया. चाकूबाजी की वारदात में फेफाना निवासी 3 लोग घायल हो गए.
वार्ड दो निवासी ज्योति ने बताया की उसकी शादी साल 2018 में चूरू निवासी नितेश के साथ हुई थी. अब ससुराल में उसके साथ उसका पति और ससुर उसके साथ मारपीट करता है. इसी बात को लेकर ज्योति के पिता रमेश, भाई दीपक और उसके चाचा मनोज सहित अन्य रिश्तेदार वार्ता करने फेफाना से चूरू आए थे. जिन पर उसके पति नितेश ने अपने पिता शंकरलाल के साथ मिलकर अपने ससुर, साले और काका ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. ज्योति ने बताया कि उसके ससुर और पति ने शुक्रवार रात को उसके साथ मारपीट की और अक्सर घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट (Crime Against Women in Rajasthan) करते हैं.
शनिवार को उसके पिता रिश्तेदारों और समाज के लोगों के साथ चूरू के गांव फेफाना में अपने बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों से वार्ता करने आए थे. जैसे ही बेटी के ससुराल में दाखिल हुए तो उसके दामाद, पिता और चाचा ने सभी को घेरकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.