चूरू. जिले में आमजन की सुरक्षा का दावा करने वाली खाकी का अपराधियों में कितना खौफ है तो खाकी के इन्हीं दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने पुलिसकर्मी के घर में हाथ साफ कर पुलिस के इन तमाम दावों को चुनौती दी है.
शुक्रवार देर शाम अज्ञात चोर ने पुलिस लाइन क्वार्टर में महिला पुलिसकर्मी के कमरे के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला पुलिसकर्मी के सरकारी क्वार्टर में चोरी का खुलासा तब हुआ जब महिला पुलिसकर्मी और उनके डेंटिस्ट पति ड्यूटी के बाद घर लौटे तो अपने सरकारी क्वार्टर के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए.
अंदर जा देखा तो एक संदूक के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर चुके थे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के सरकारी क्वार्टर में चोरी की यह वारदात हुई है वह चूरू के सदर थाने में कार्यरत है. महिला पुलिसकर्मी के डेंटिस्ट पति निकटवर्ती बिसाऊ में चिकित्सक है.
पढ़ेंः भट्टा मालिक के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल किया पार
वहीं, अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिसकर्मी चोरी की इस वारदात पर पर्दा डालते रहे. बता दें कि इससे डेढ़ महीने पहले भी पुलिसलाइन में पुलिसकर्मी के सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़ चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आ चुका है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि अज्ञात चोर संदूक में रखे 2 सोने के कंगन, 1 गले की चेन, 2 कानों के झुमके और 1 सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर गए.