ETV Bharat / state

स्पेशल करवा चौथ : सादुलपुर में पत्नी ने पति को दिया किडनी का 'गिफ्ट' और बचा ली जिंदगी

विश्व में ऐसी कईं महिलाएं हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर अपने पति की जिंदगी बचा ली. ऐसी ही एक कहानी है चूरू के सादुलपुर निवासी चंदा गोयल की. जिसने अपने पति को एक किडनी देकर उनकी जान बचा ली.

महिला ने किडनी देकर बचाई पति की जान, Sadulpur churu news , Karwachauth 2019 news
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:30 PM IST

सादुलपुर (चूरू). भारतीय सनातन संस्कृति में अर्धांगिनी कही जाने वाली पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत ही नहीं रखती, बल्कि जरूरत आने पर परिवार की खुशी व पति का जीवन बचाने के लिए खुद के जीवन को भी दांव पर लगाने की हिम्मत रखती है. ठीक कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सादुलपुर के वार्ड 13 निवासी चंदा गोयल ने. उसने मुश्किल हालातों में अपने पति पवन गोयल का साथ दिया और अपनी एक किडनी देकर उसकी जान भी बचा ली.

पत्नी ने किडनी देकर बचा ली पति की जान

चंदा ने बताया कि वार्ड 13 निवासी पवन गोयल के साथ 1991 में उसकी शादी हुई. वे दोनों मैट्रिक पास हैं. पति का खुद का व्यापार है. 5 मई 2017 को पति के पेट में तकलीफ होने पर हिसार में चैकअप कराया तो डॉक्टर ने किडनी खराब होने की जानकारी दी. यह सुनकर उसे, बच्चों और उसके सास-ससुर को गहरा सदमा लगा. धीरे-धीरे पति की तकलीफ बढ़ने लगी तो दिल्ली में जांच करवाई. वहां पर किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी गई.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी : दिव्या की 'मधुर' खुशी, इस बार दोनों साथ मिलकर मनाएंगे करवा चौथ

उसकी सास उर्मिला देवी ने अपनी किडनी देने को कहा लेकिन डॉक्टरों ने उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण किडनी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने किडनी देकर पति का जीवन बचाया. डॉक्टरों ने उसके साथ तीन बार मीटिंग की और शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव बताए. उसके भाइयों से भी डॉक्टरों ने इस संबंध में चर्चा की, लेकिन वह उसके निर्णय पर अडिग रही. इसके बाद 2 नवंबर 2017 को पवन की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. ऑपरेशन सफल रहा. आज पूरा परिवार खुश है.

यह भी पढ़ें : हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल

चंदा देवी बताती हैं कि हमारे दो बेटियां व एक बेटा है. मुझे पति के हर सुख-दुख में साथ निभाने के वादे को पूरा करने का सौभाग्य मिला. पति ही मेरे लिए सब कुछ हैं. उनके जीवन पर संकट आया तो भला मैं कैसे पीछे रहती.

पवन गोयल कहना कि आज करवा चौथ का व्रत है. पत्नी व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे किडनी देकर पहले ही मेरी उम्र को लंबी कर दिया है आज मैं बहुत खुश हूं.

सादुलपुर (चूरू). भारतीय सनातन संस्कृति में अर्धांगिनी कही जाने वाली पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत ही नहीं रखती, बल्कि जरूरत आने पर परिवार की खुशी व पति का जीवन बचाने के लिए खुद के जीवन को भी दांव पर लगाने की हिम्मत रखती है. ठीक कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सादुलपुर के वार्ड 13 निवासी चंदा गोयल ने. उसने मुश्किल हालातों में अपने पति पवन गोयल का साथ दिया और अपनी एक किडनी देकर उसकी जान भी बचा ली.

पत्नी ने किडनी देकर बचा ली पति की जान

चंदा ने बताया कि वार्ड 13 निवासी पवन गोयल के साथ 1991 में उसकी शादी हुई. वे दोनों मैट्रिक पास हैं. पति का खुद का व्यापार है. 5 मई 2017 को पति के पेट में तकलीफ होने पर हिसार में चैकअप कराया तो डॉक्टर ने किडनी खराब होने की जानकारी दी. यह सुनकर उसे, बच्चों और उसके सास-ससुर को गहरा सदमा लगा. धीरे-धीरे पति की तकलीफ बढ़ने लगी तो दिल्ली में जांच करवाई. वहां पर किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी गई.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी : दिव्या की 'मधुर' खुशी, इस बार दोनों साथ मिलकर मनाएंगे करवा चौथ

उसकी सास उर्मिला देवी ने अपनी किडनी देने को कहा लेकिन डॉक्टरों ने उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण किडनी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने किडनी देकर पति का जीवन बचाया. डॉक्टरों ने उसके साथ तीन बार मीटिंग की और शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव बताए. उसके भाइयों से भी डॉक्टरों ने इस संबंध में चर्चा की, लेकिन वह उसके निर्णय पर अडिग रही. इसके बाद 2 नवंबर 2017 को पवन की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. ऑपरेशन सफल रहा. आज पूरा परिवार खुश है.

यह भी पढ़ें : हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल

चंदा देवी बताती हैं कि हमारे दो बेटियां व एक बेटा है. मुझे पति के हर सुख-दुख में साथ निभाने के वादे को पूरा करने का सौभाग्य मिला. पति ही मेरे लिए सब कुछ हैं. उनके जीवन पर संकट आया तो भला मैं कैसे पीछे रहती.

पवन गोयल कहना कि आज करवा चौथ का व्रत है. पत्नी व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे किडनी देकर पहले ही मेरी उम्र को लंबी कर दिया है आज मैं बहुत खुश हूं.

Intro:
सादुलपुर
भारतीय सनातन संस्कृति में अर्धांगिनी कहीं जाने वाली नारी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत ही नहीं रखती, बल्कि जरूरत आने पर परिवार की खुशी व पति का जीवन बचाने के लिए खुद के जीवन को भी दांव पर लगाने की हिम्मत रखती है। ऐसा ही कुछ उदाहरण प्रस्तुत किया है सादुलपुर के वार्ड 13 निवासी चंदा गोयल ने। चंदा गोयल ने मुश्किल हालातों में अपने पति पवन गोयल का साथ दिया तथा अपनी एक किडनी देकर जान भी बचाई। आज पति-पत्नी व पूरा परिवार खुश है। चंदा का पीहर रामगढ़ शेखावाटी में है।Body:पति का जीवन संकट में आया तो पत्नी ने किडनी देकर बचाई जान
चंदा गोयल की कहानी...
वार्ड 13 निवासी पवन गोयल के साथ 1991 में मेरी शादी हुई। हम दोनों मैट्रिक पास हैं। पति का खुद का व्यापार है। 5 मई 2017 को पति के पेट मेंे तकलीफ हाेने पर हिसार में चैकअप कराया तो डॉक्टर ने किडनी खराब हाेने की जानकारी दी। यह सुनकर मुझे, बच्चों व मेरे सास-ससुर को गहरा सदमा लगा। धीरे-धीरे पति की तकलीफ बढ़ने लगी तो दिल्ली में जांच करवाई। वहां पर किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी। मेरी सास उर्मिला देवी ने अपनी किडनी देने को कहा लेकिन डॉक्टरों ने उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण किडनी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने किडनी देकर पति की जीवन बचाने के लिए कहा। डॉक्टरों ने मेरे साथ तीन बार मीटिंग की और शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव बताए। मुझसे पूछा कि आप किसी दबाव में तो किडनी नहीं दे रही। मेरे भाइयों से भी डॉक्टरों ने इस संबंध में चर्चा की, लेकिन मैं मेरे निर्णय पर अडिग रही। इसके बाद 2 नवंबर 2017 को पवन की किडनी ट्रांसप्लांट की गई। ऑपरेशन सफल रहा। आज पूरा परिवार खुश है। हमारे दो बेटियां व एक बेटा है। मुझे पति के हर सुख-दुख में साथ निभाने के वादे को पूरा करने का सौभाग्य मिला। पति ही मेरे लिए सब कुछ हैं। उनके जीवन पर संकट आया तो भला मैं कैसे पीछे रहती। -जैसा कि चंदा गोयल ने बताया
पवन गोयल व चंदा दोनों अब स्वस्थ हैं।Conclusion:बाइट-पवन गोयल
पवन गोयल कहना की आज करवा चौथ का व्रत है पत्नी व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे किडनी देकर पहले ही मेरी उम्र को लंबी कर दिया है आज मैं बहुत खुश हूं।
बाइट चंदादेवी
पवन गोयल की पत्नी चंदा देवी का कहना है किनके तकलीफ होने पर इन हिसार में दिखाया गया बाद में पता चला इनकी किडनी में तकलीफ है बाद में पूरे परिवार के साथ बैठकर राय लेकर मैंने मेरे पति को किडनी दी है आप दोनों एक साथ जी रहे हैं बहुत अच्छा लगता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.