सुजानगढ़ (चूरू). कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) ने सोमवार को सालासर पहुंच कर बालाजी की पूजा-अर्चना की. गहलोत ने बालाजी के धोक लगाने के बाद कहा कि उनका बालाजी में अटूट विश्वास है और उन्होंने बालाजी से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की.
राज्यपाल थावरचंद गहलोत के सालासर पहुंचने पर पुजारी परिवार के सदस्यों ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा बालाजी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, सुरेश पुजारी, राघव पुजारी, कमल किशोर पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, विष्णु पुजारी, अनुज पुजारी, अजय पुजारी, मनीष पुजारी व मांगीलाल पुजारी उपस्थित थे.
पढ़ें : परिचित की शादी में पुष्कर आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, ब्रह्मा मंदिर में किया दर्शन
भाजपा नेता व पूर्व उपसभापति गणेश मण्डावरिया, विजय चौहान राज्यपाल गहलोत का माला पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर कर्नाटक के राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल के साथ झुंझुनूं के सांसद नरेन्द्र खींचड़ व सीकर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिराम रणवां साथ थे.