सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर में मार्च में हुए बहुचर्चित लव जिहाद मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पीड़िता ने 4 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं मुंबई में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.
25 फरवरी को पीड़िता के पिता की ओर से सरदारशहर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. वहीं 17 मार्च को पुलिस थाने में इमरान धोबी व उसके दोस्त आसिफ कसाई के खिलाफ पीड़िता को लव जिहाद में फंसा कर अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद मामले में अखिल भारतीय हिंदू युवा मोर्चा की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कई बड़े प्रदर्शन और 24 मार्च को सरदारशहर बंद भी रखा गया था.
पढ़ें: कोटा: आश्रय स्थल के खिलाफ बच्चों से मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और 26 मार्च को पुलिस ने पीड़िता और इमरान धोबी को मुंबई से बरामद कर सरदारशहर लाया गया था. सरदारशहर पुलिस थाने में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है.
एसआई जसवीर कुमार जाट ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है कि घर के पास सरदारशहर में इमामबाड़ा निवासी आरोपी के पिता ने एक प्लाट खरीदा था जिसकी वजह से पीड़िता के घर उसका आन जाना हो गया था. इस दौरान एक दिन घर में अकेली पाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो क्लिप बना ली. इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा.
24 फरवरी 2021 की रात्रि को आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ आया और उसे जबरन गाड़ी में ले गया. रतनगढ़ की तरफ ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. आऱोपियों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन भी कराया. पीड़िता ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.