चूरू. दिल्ली के शाहजहांपुर बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अब प्रदेश महिला कांग्रेस 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन करेगी. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से लाए गए इन तीनों कृषि कानूनों का विरोध भी करेगी. महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने शुक्रवार को चूरू के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामो और रसोई गैस के दामो में हुई बेहताशा बढ़ोतरी को लेकर भी प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो फीसदी वैट कम किया है. राजस्थान से ज्यादा तो मध्य प्रदेश सरकार वेट ले रही है
उन्होंने कहा कि किसान की कोई जात नहीं होती, कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करना हमारा फर्ज है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भी ऐसा काम नहीं किया, जो मोदी सरकार कर रही है. प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभिभावकों को लड़कियों की तरह ही लड़कों को भी समझाना चाहिए और अपने कंट्रोल में रखना चाहिए.
पढ़ें- चूरू: आग में झुलसी महिला का आरोप- पिता, भाई और मामा ने पेट्रोल डालकर जलाया
प्रेस वार्ता में उनके साथ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला सिंघल भी मौजूद रही. सिंघल ने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ 28 तारीख को किए जा रहे इस प्रदर्शन में चूरू जिले से महिला कार्यकर्ताओं की दो बसें भरकर किसानों के समर्थन में बॉर्डर पर जाएगी.