चूरू. जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री गर्ग ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली और रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में पम्पलेट और पोस्टर का विमोचन किया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान देश के सामने एक मॉडल बनकर उभरा है.
डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विजन है कि राजस्थान जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो. राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को शुरू किया है. जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक प्रदेश की जनता को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि कैसे इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार आम व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए चिंतित: अर्जुन सिंह बामनिया
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव, ढाणी तक टीवी चैनल, रेडियो के माध्यम से और बैनर और पोस्टर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि बार-बार हाथ और चेहरे को धोएं और बिना मास्क घर से ना निकले. साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी समझाया जा रहा है.
गर्ग ने कहा प्रदेश सरकार ने बखूबी काम किया
सुभाष गर्ग ने कहा कि कोई भी सरकार बिना आम नागरिकों के सहयोग से ऐसी महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को नहीं जीत सकती है. चाहे हम कितनी भी चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कर ले और कितनी भी व्यवस्था कर लें. इसका एक ही उपाय है जो चार मूल मंत्र इस अभियान के तहत बताए जा रहे हैं, उनका पालन किया जाए.
यह भी पढ़ें. संगठन और सरकार में रार! विधायकों को राजनीतिक नियुक्ति देने पर कांग्रेस संगठन कर रहा विरोध
उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार के फर्ज की बात है तो देश में राजस्थान मॉडल रूप में उभरा है. चाहे प्रदेश में रोजगार मुहैया, खाद्यान्न वितरण, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम हो, कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने बखूबी काम किया है.
सरकार ने एमएलए लेड फंड का पैसा चिकित्सा सुविधा में लगाया
सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एमएलए लेड फंड का जो 2 साल का पैसा था, उसे सीधा का सीधा मेडिकल सुविधाओं के लिए कन्वर्ट कर दिया है. जबकि केंद्र की सरकार ने एमपी लीड के पैसे को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया और पूरा पैसा केंद्र सरकार ने अपने अधीन कर लिया. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरा पैसा प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं के विकास में लगा दिया है. जिससे प्रदेश कि पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल का विकास हो सके.
क्या है MLA LAD?
MLA LAD का फुल फॉर्म Member of Legislative Assembly Local Area Development होता है. जिसमें प्रत्यके विधायक को 2 करोड़ की राशि आवंटित की जाती है. जिसे विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकते हैं. हर साल राज्य के योजना बजट से यह धनराशि विधायकों को दी जाती है.