ETV Bharat / state

चूरू: टायर फटने पर स्काॅर्पियो का बिगड़ा संतुलन, कार और बाइक चपेट में आए, 4 लोगों की हालत गंभीर - rajasthan news

चूरू के सादुलपुर में सोमवार को एक स्कॉर्पियो का टायर फट गया. जिसके कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया. स्कॉर्पियो की चपेट में बाइक और कार आ गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

चूरू की खबर, State Referral Hospital
स्कॉर्पियो का टायर फटने से बिगड़ा संतुलन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:44 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर राजकीय रेफरल अस्पताल के सामने एक स्कॉर्पियो का टायर फट गया. जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया. स्कॉर्पियो की चपेट में एक बाइक और कार आ गई. इस हादसे में कई लोग क्षतिग्रस्त हो गए.

स्कॉर्पियो का टायर फटने से बिगड़ा संतुलन

इस घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी और स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को चूरू रेफर कर दिया.

पढ़ें- सुजानगढ़ः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

सोमवार शाम को करीब 5 बजे पिलानी की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो जैसे ही सरकारी अस्पताल के सामने पहुंची तो उसका टायर फट गया. जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक को चपेट में ले लिया और बाद में पलटी खाती हुई पहले एक पेड़ से टकराई. इसके बाद पास में खड़ी एक कार से टकरा गई.

जिसके कारण स्कॉर्पियो, कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. अचानक किसी फिल्मी स्टाइल में पलटी खाती हुई स्कॉर्पियो को देखकर लोगों की सांसें थम गईं. राजकीय रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. उम्मेद पूनिया ने बताया, कि जीप में सवार सिंघाणा झुंझुनू निवासी संदीप, चंद्रकौर और सादुलपुर से बाइक पर सवार अपने गांव कांधराण जा रहे थे. रामवीर और रंजना दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें चंद्रकौर की हालत नाजुक है. सभी को चूरू रेफर किया गया है.

पढ़ें- चूरूः 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक विद्याधर मेघवंशी ने बताया, कि स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी और अचानक टायर फट गया. जिसके कारण पलटी खाती हुई उसके घर के सामने खड़ी कार, स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान उसके मुख्य दरवाजे और मकान को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं अपने घर लौट रहे पति-पत्नी भी बिना किसी गलती के स्कॉर्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है.

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर राजकीय रेफरल अस्पताल के सामने एक स्कॉर्पियो का टायर फट गया. जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया. स्कॉर्पियो की चपेट में एक बाइक और कार आ गई. इस हादसे में कई लोग क्षतिग्रस्त हो गए.

स्कॉर्पियो का टायर फटने से बिगड़ा संतुलन

इस घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी और स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को चूरू रेफर कर दिया.

पढ़ें- सुजानगढ़ः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

सोमवार शाम को करीब 5 बजे पिलानी की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो जैसे ही सरकारी अस्पताल के सामने पहुंची तो उसका टायर फट गया. जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक को चपेट में ले लिया और बाद में पलटी खाती हुई पहले एक पेड़ से टकराई. इसके बाद पास में खड़ी एक कार से टकरा गई.

जिसके कारण स्कॉर्पियो, कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. अचानक किसी फिल्मी स्टाइल में पलटी खाती हुई स्कॉर्पियो को देखकर लोगों की सांसें थम गईं. राजकीय रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. उम्मेद पूनिया ने बताया, कि जीप में सवार सिंघाणा झुंझुनू निवासी संदीप, चंद्रकौर और सादुलपुर से बाइक पर सवार अपने गांव कांधराण जा रहे थे. रामवीर और रंजना दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें चंद्रकौर की हालत नाजुक है. सभी को चूरू रेफर किया गया है.

पढ़ें- चूरूः 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक विद्याधर मेघवंशी ने बताया, कि स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी और अचानक टायर फट गया. जिसके कारण पलटी खाती हुई उसके घर के सामने खड़ी कार, स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान उसके मुख्य दरवाजे और मकान को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं अपने घर लौट रहे पति-पत्नी भी बिना किसी गलती के स्कॉर्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.