ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता को भूखा-प्यासा रखा, मारपीट की और फिर करवा दिया गर्भपात...

चूरू में दहेज नहीं देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता का जबरन गर्भपात करवा दिया. महिला थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. विवाहिता ने साल 2018 में महिला थाना में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

Dowry harassment case in Churu,  Rajasthan News
आरोपी पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:06 PM IST

चूरू. जिला के महिला थाने में दर्ज हुए 3 जुलाई 2020 को दहेज प्रताड़ना और भ्रूण हत्या के मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिसाऊ निवासी आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. महिला पुलिस थाने में दर्ज हुए मुकदमे में बताया गया कि चूरू निवासी विवाहिता की शादी साल 2018 में बिसाऊ निवासी युवक से हुई थी, जिसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराल में विवाहिता के साथ शादी में एक कार और नकदी नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की जाती थी. विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की मांगें पूरी नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर रखा जाता था. पीड़िता ने यह बात जब अपने पीहर पक्ष को बताई तो पंचायती कर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया गया. लेकिन इसके बाद फिर से विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

पढ़ें- भीलवाड़ा : लूट और चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश...8 गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल बरामद

इसी बीच जब विवाहिता गर्भवती हुई तो आरोपी पति ने विवाहिता के गर्भ को गिराने के लिए उसे जबरन गोलियां दी, लेकिन जब विवाहिता ने गोलियां लेने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक विवाहिता का शहर के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया. विवाहिता के परिजनों ने जबरन गर्भपात के इस पूरे प्रकरण में निजी अस्पताल के भी सम्मिलित होने का अंदेशा जताया है.

रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पताल से गर्भपात संबंधी दस्तावेजों के रिकॉर्ड मांगने पर अस्पताल प्रशासन ने उक्त रिकॉर्ड नहीं दिया. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी पति को गिरफ्तार किया.

चूरू. जिला के महिला थाने में दर्ज हुए 3 जुलाई 2020 को दहेज प्रताड़ना और भ्रूण हत्या के मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिसाऊ निवासी आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. महिला पुलिस थाने में दर्ज हुए मुकदमे में बताया गया कि चूरू निवासी विवाहिता की शादी साल 2018 में बिसाऊ निवासी युवक से हुई थी, जिसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराल में विवाहिता के साथ शादी में एक कार और नकदी नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की जाती थी. विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की मांगें पूरी नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर रखा जाता था. पीड़िता ने यह बात जब अपने पीहर पक्ष को बताई तो पंचायती कर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया गया. लेकिन इसके बाद फिर से विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

पढ़ें- भीलवाड़ा : लूट और चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश...8 गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल बरामद

इसी बीच जब विवाहिता गर्भवती हुई तो आरोपी पति ने विवाहिता के गर्भ को गिराने के लिए उसे जबरन गोलियां दी, लेकिन जब विवाहिता ने गोलियां लेने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक विवाहिता का शहर के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया. विवाहिता के परिजनों ने जबरन गर्भपात के इस पूरे प्रकरण में निजी अस्पताल के भी सम्मिलित होने का अंदेशा जताया है.

रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पताल से गर्भपात संबंधी दस्तावेजों के रिकॉर्ड मांगने पर अस्पताल प्रशासन ने उक्त रिकॉर्ड नहीं दिया. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी पति को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.