चूरू. नागौर निवासी युवक की चूरू में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां 35 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारने से पहले उसकी इस कदर बेरहमी से पिटाई की गई कि सुनने वालों की भी रूह कांप उठे.
आरोपियों ने 35 वर्षीय युवक को लाठी डंडों सरियों और धारधार हथियार से वार कर न सिर्फ मौत के घाट उतार दिया. बल्कि युवक की आंखें फोड़कर उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किए. जानकारी अनुसार नागौर जिले के मीठी माजरा गांव निवासी हुकमाराम अपने गांव से ही सटे चूरू जिले के गांव जोगलसर में रविवार रात को शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने आया था.
हुकमाराम का शव सोमवार को जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के जोगलसर लालगढ़ सड़क मार्ग पर लावारिस हालत में पड़ा मिला. सूचना पर सांडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए. मृतक की पहचान नागौर जिले के मीठी माजरा गांव निवासी हुकमाराम के रूप में हुई.
युवक की निर्मम हत्या के बाद आक्रोशित भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके चलते मौके पर छापर पुलिस थाने से भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा. मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे. देर शाम मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव मीठी माजरा के ही किशन सिंह सहित अन्य पर युवक की निर्मम हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया.
घण्टों की समझाइश के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सांडवा के प्राथमिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक मोर्चरी के बाहर धरना देने की बात कही. मृतक के भाई सुखाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि हुकमाराम का एक अन्य समाज की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस मामले में आपसी समझाइश के बाद मामला निपट भी गया था. लेकिन आरोपी रंजिश रखने लगा और हुकमाराम से बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दे दिया.