सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिले के सुजानगढ़ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी जल परियोजना अंतर्गत 85.24 लाख की लागत से बनने वाले जलाशय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की थी. लेकिन ये कृषि कानून लागू होते हैं, तो किसानों की आमदनी दोगुनी करना तो दूर की बात है, खेती किसानी बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस कदम का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर पूरे प्रदेश के हर विधानसभा में किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों से बातचीत की और किसानों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 3 तारीख को इन तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में बहुत बड़ा आंदोलन करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉरपोरेट घराने, मोदी और अमित शाह के मित्रों अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए ये तीनों कृषि कानून लाए गए हैं. भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक सुनियोजित तरीके से पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी. पंजाब और हरियाणा में अडानी और अंबानी के वेयरहाउस बन कर तैयार हो गए हैं. इनका एक मात्र उद्देश्य किसानों की खेती को किसानों से छीनना और मंडियों को समाप्त करना है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- मोदी जी की महेरबानी पर निर्भर है आरटीई का पैसा
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस कानून के तहत कंपनी के द्वारा किए गए एग्रीमेंट में अगर कंपनी खरा नहीं उतरती है, तो किसान न्यायालय में नहीं जा सकता, न्यायिक कोर्ट में नहीं जा सकता. ऐसा लोकतंत्र में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन्हीं कारणों के चलते कृषि कानूनों का विरोध कर रही है.
जिले को दी ये सौगात
उच्च शिक्षा मंत्री और चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सुजानगढ़ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी जल परियोजना अंतर्गत स्वच्छ जलाशय का शिलान्यास किया. वहीं बीदासर में 168 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पुलिस थाना के प्रशासनिक भवन तथा 8 लाख रुपए की लागत से बने पुलिस थाना स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया और बीदासर पंचायत समिति के गांव सारंगसर में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया.