ETV Bharat / state

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया - इंजन

चूरू में निजी विद्यालय की चलती बाल वाहिनी में आग लग गई. जिसके बाद बस चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक कर लोगों की मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया.

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 3:33 AM IST

चूरू. जिले के एक बड़े निजी विद्यालय की बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई. आग लगते ही बस चालक ने बस को बीच सड़क रोका और लोगों मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया. वहीं भारी भरकम अभिभावकों से फीस वसूलने वाले बड़े -बड़े निजी विद्यालय मासूम बच्चों के लिए कितने सवेदनशील है. इस बात का अंदाजा बाल वाहिनी में अग्निशमन यंत्र न होने से लगाया जा सकता है.

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई

वहीं बस चालक ने बताया कि बाल वाहिनी में कोई भी अग्निशामन यंत्र नहीं है. बाल वाहिनी में लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया है. वहीं हादसे में के समय बस में बच्चे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं सड़कों पर सरपट दौड़ती बाल वाहिनी के लिए बाकायदा गाइडलाइन बनी होनी चाहिए.

चूरू. जिले के एक बड़े निजी विद्यालय की बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई. आग लगते ही बस चालक ने बस को बीच सड़क रोका और लोगों मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया. वहीं भारी भरकम अभिभावकों से फीस वसूलने वाले बड़े -बड़े निजी विद्यालय मासूम बच्चों के लिए कितने सवेदनशील है. इस बात का अंदाजा बाल वाहिनी में अग्निशमन यंत्र न होने से लगाया जा सकता है.

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई

वहीं बस चालक ने बताया कि बाल वाहिनी में कोई भी अग्निशामन यंत्र नहीं है. बाल वाहिनी में लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया है. वहीं हादसे में के समय बस में बच्चे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं सड़कों पर सरपट दौड़ती बाल वाहिनी के लिए बाकायदा गाइडलाइन बनी होनी चाहिए.

Intro:चूरू_निजी विधालयो में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को सावधान करने वाली खबर अगर आपका बच्चा निजी विद्यालय में पढ़ रहा है और विद्यालय की बाल वाहिनी में सफर कर रहा है तो आपको सावधान और सचेत करने के लिए यह खबर काफी है।ईटीवी भारत का कैमरा देख हाथ से झपटने लगा निजी विद्यालय की बाल वाहिनी का चालक कैमरे को। बाल वाहिनी के इंजन में लगी आग को पानी डाल बुझाया बस में नही थे अग्निशमन यंत्र।जिम्मेदारों की लापरवाही मासूमो पर पड़ सकती है कभी भी भारी।


Body:चूरू शहर के एक बड़े निजी विद्यालय की बस के इंजन में आग लग गयी आग लगते ही विद्यालय बस के चालक ने बस को बीच सड़क रोका औऱ मोहल्ले वासियो की मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया लेकिन पूरे मामले में जो हैरान हैरान करने वाली बात है वह ये की भारी भरकम अभिभावकों से फीस वसूलने वाले बड़े बड़े निजी विद्यालय उन मासूम बच्चों के लिए कितने सवेदनशील है इस बात को प्रमाणित करती यह खबर है जिसमे जब ईटीवी भारत ने बस के चालक से जानना चाहा कि बस में आग कैसे लगी और कैसे आग पर काबू पाया तो विद्यालय बस का चालक अपने हाथ से कैमरे को झपटने लगा जब कैमरा लगा हमने पूछा बस का चालक कौन है तो चालक ने अपनी पहचान छिपाते हुए बोला मुझे नही पता में तो ऐसे ही यहां खड़ा हूँ।जब विद्यालय बस के चालक को बात बनती नही दिखी तो थोड़ी देर बाद वह बोलने लगा में ही चालक हु। चालक ने खुद बताया बस में कोई अग्निशामन यंत्र नही है आग पर काबू पानी डालकर पाया है।पूरे मामले में खैरियत यह रही कि हादसे के समय बस में छुट्टी के चलते बच्चे नही थे वरना बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था।


Conclusion:सड़को पर सरपट दौड़ती नियमो की धज्जियां उड़ाती बाल वाहनियों के लिए बाकायदा गाइडलाइन बनी हुई है।जिसमे निम्न बिंदु है लेकिन प्रशाशन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी के चलते नियमो को ताक पर रख यह बाल वाहिनियाँ मासूमो को मौत की जोखिम भरी यात्रा करवाती है

सूरत कांड के बाद भी नही चेते अधिकारी

सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग की चपेट में आए छात्रों की मौत के बाद भी नही चेते जिम्मेदार क्या किसी बड़े हादसे का कर रहे हैं इंताजार

बाईट_वेदप्रकाश,बाल वाहिनी का चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.