सरदारशहर (चूरू). देश में चल रहे कोरोना काल में किसान पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं, अब टिड्डी दल की दस्तक ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. जिले की सरदारशहर तहसील के कई गांवों में टिड्डी दल के हमले के बाद किसान सहम गया है. तहसील के रोलासर, तोलासर, भाटवाला, दल्लूसर, सावर, खेजड़ा, पिचकराई, धनी पोटलिया, कुसंदेशर और बिजरासर गांव में टिड्डियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए फसलों को चौपट कर दिया है.
इसी को देखते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने तहसील के 10 से ज्यादा गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही कहा कि, पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डियों के दल ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसके बारे मे हमने स्थानीय प्रशासन को भी बताया है. जिसके बाद पटवारी और ग्रामसेवक गांव में पहुंचकर किसानों की फसलों का जायजा ले रहे हैं. हम सरकार से भी मांग करते हैं कि, किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करे, ताकि लॉकडाउन के दौरान किसानों को कुछ राहत मिल सके.
पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0ः बेरोजगार मजदूर दो जून की रोटी के लिए बेच रही सब्जी
कलेक्टर भी है अलर्ट पर...
किसानों की फसलों पर टिड्डियों के हमले के बाद कलेक्टर संदेश नायक भी अलर्ट मोड पर हैं. संदेश नायक टिड्डीयों को नष्ट करवाने की कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही पटवारी और गिरदावर को खेतों में जाकर टिड्डी प्रभावित फसलों का जायजा लेने के आदेश दे दिए हैं.
टिड्डी दल के हमले के बाद किसानों को अब सारी उम्मीदें गहलोत सरकार से हैं. किसान गहलोत सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. किसानों को उम्मीद है कि, गहलोत सरकार उनको उचित मुआवजा देकर कुछ हद तक राहत देगी. क्योंकि, पहले ही कोरोना काल ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. अब टिड्डी दल के हमले के बाद किसान दोहरी मार झेल नहीं पाएगा.