चूरू. जिले की पुनिया कॉलोनी में रविवार को युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर मौके पर आरपीएफ और कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रेल्वे ट्रैक के पास युवती का शव मिला है. जिसकी (Girl hit by army reserve train in Churu) आर्मी रिजर्व ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड का मामला मान रही है और मामले की हर एक पहलू से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- चूरू में कार और ट्रक की भिड़ंत, RAC की महिला कांस्टेबल और पति की मौत...2 घायल
नियम के मुताबिक युवती के शव को 72 घंटे तक जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा जाएगा और शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा. अगर 72 घंटे में युवती के शव की शिनाख्त नहीं होती है तो पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव को नगर परिषद को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द करेगी. युवती की उम्र 25 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है.