चूरू. माध्यमिक शिक्षा विभाग आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत पुरस्कार के रूप में स्कूटी बांटेगा. इस योजना में 10वीं और 12वीं में 85% से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राएं ही आवेदन करने की पात्र होंगी. इस योजना के तहत 8 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे.
इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य परिवार की वही छात्रा योग्य हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है. छात्राओं को आवेदन 8 फरवरी तक संबंधित विद्यालय में जमा कराना होगा. संबंधित संस्था प्रधान को यह आवेदन जांच के बाद 10 फरवरी तक निदेशालय भिजवाने होंगे.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तय करेगा मेरिट
इस योजना के तहत किए गए आवेदनों की जिला स्तर पर बनाई गई मेरिट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तय करेगा. जिला स्तर पर डीईओ की अध्यक्षता में बनी समिति आवेदनों की जांच के बाद सूची निदेशालय को भेजेगी. जिसके बाद शिक्षा निदेशालय अंतिम सूची तैयार करेगा.
प्रदेश में 800 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
इस योजना के तहत प्रदेश में 10वीं और 12वीं की 800 छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. 10वीं में 196 छात्राओं को और प्रवेशिका(संस्कृत शिक्षण) की 4 छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. 12वीं में विज्ञान, वाणिज्य और कला में 196 छात्राओं को तो वहीं वरिष्ठ उपाध्याय(संस्कृत शिक्षण) की 12 छात्राओं को स्कूटी मिल सकेगी. स्कूटी संबंधित कक्षा में प्राप्त अंकों की वरीयता के आधार पर दी जाएगी.