चूरू. हथियार के बल पर हाईवे पर लूट करने वाली गिरोह के खिलाफ सदन थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. टीम ने लूट करने वाली गिरोह में शामिल चार सदस्यों की गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू में दो राज्यों का वांटेड हार्डकोर अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे, करौली में अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया, बीकानेर आईजी के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत नेशनल हाईवे- 52 पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मेवात निवासी मोहम्मद आसिफ, एजाज खान, मोसिम खान और तारीफ हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो तलवार, एक चाकू और नौ ATM कार्ड सहित बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार बरामद की है.
थानाधिकारी ने बताया, गिरफ्तार आरोपी हथियार के बल पर न सिर्फ हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूट करते थे. बल्कि एटीएम मशीन हैक कर ठगी की वारदात को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों का पिछला आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी अब कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.